Breaking News

स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वच्छता मानव-जीवन हेतु कल्याणकारी कार्य है।

आप देख रहे है।

दरभंगा news24live

एनसीसी एवं एनएसएस द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित
स्वच्छता,स्वास्थ्य तथा शिक्षा की समाज-निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका–डॉ मुश्ताक
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वच्छता मानव-जीवन हेतु कल्याणकारी कार्य है

रिपोर्ट राजु सिंह

। स्वच्छता,स्वास्थ्य तथा शिक्षा की राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका होती है।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई ‘स्वच्छता जागरूकता रैली’ को हरी झंडी देकर विदा करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अब सिर्फ सरकारी न होकर जनता का आंदोलन बन गया है।युवाओं के ऐसे अभियानों से साफ- सफाई की महत्ता के बारे में आम लोग अधिक जागरूक होते हैं।
रैली के संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता की लंबी परंपरा रही है।यहां साफ-सफाई को एक संस्कार के रूप में माना जाता रहा है। स्वच्छता को हमें जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाना होगा,तभी स्वच्छ समाज का हमारा सपना साकार होगा।
एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेश श्रीवास्तव तथा एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गयी रैली में छात्र ‘स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें’, ‘स्वच्छ समाज-स्वस्थ समाज’, ‘जन जन को जगाना है-स्वच्छ समाज बनाना है’, ‘सौ रोगों की एक दवाई-पूरी हो हर जगह सफाई’आदि प्रेरक नारा लगाते हुए किलाघाट,मशरफबाजार, दरभंगा टावर,टाउन हॉल,शाहसुपन,मिलनचौक, उर्दू बाजार आदि से गुजरते हुए कॉलेज पहुंची।जहां आयोजित नारा-लेखन प्रतियोगिता में आतिका बद्र- प्रथम,अमरजीत कुमार व नीरज कुमार-द्वितीय,खुल्द महफूज,लालबाबू दास व जूही कुमारी-तृतीय तथा निखिल कुमार झा व प्रकाश कुमार झा ने संयुक्त रूप में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया।
इस अवसर पर श्लोक रुमेंद्र, प्रणव नारायण,प्रिंस कुमार, साजन कुमार पासवान, जयकेश यादव,रौशन कुमार, संतोष पंडित,धनुष कुमार, अनुष्का भारती,मधु कुमारी, काजल कुमारी,मनीष कुमार, कंचन ठाकुर,स्वेता कुमारी, कुमार विक्रम,मो अलीशान, बलराम मिश्र आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
*भवदीय एनसीसी एवं एनएसएस पदाधिकारी सी एम कॉलेज,दरभंगा*

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …