Breaking News

जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड के तरौनी

 

आप देख रहे है।

दरभंगा news24live

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरयाली जागरूकता सम्मेलन के दूसरे चरण पहुंचे दरभंग जिला के विकास के लिये 11 सौ करोड़ रुपये का विकासत्मक कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन।

जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड के तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर भटोखर पोखर पहुंचे।जलजीवन हरियाली योजना के तहद किए गए भतोखर तालाब का सौंदर्यीकरण के काम के साथ ही तालाब के इर्दगिर्द की जगहों पर पंचायत में हुये मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओ पंचायत भवन में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर किसानों के द्वारा वैज्ञानिक तरीको से किया जा रहा खेती और जल जीवन हरियाली योजना से जुड़े प्रदर्शन का काफी बारीकी से जायजा लिया।इसके बाद जीविका द्वारा लगाए गए स्टाल , कृषि विभाग के सौजन्य से किया गया खेती को भी अवलोकन किया।इसके अलावे उद्यान विभाग द्वारा मिलचिंग और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से लगाए गए गेंदा के फूल और फूल गोबी की खेती,आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र,कृषि विभाग का स्टाल जायजा लिया।दरभंग के डीएम डॉ त्याग राजन डीडीसी करी प्रसाद समेत सभी वरीय अधिकारी मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा को सफल बनाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से रिमोट दावा कर जल-जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मुर्तुजापुर ग्राम में आयोजित जनसभा में कुल 1051.71 करोड़ रूपया लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का समेकित रूप से उद्घाटन एवं शिलान्यास किये। इसमें 769.29 करोड़ रूपया की योजनाओं का शिलान्यास एवं 282.43 करोड़ रूपया की योजना का उद्घाटन होना शामिल है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत भटोखर पोखर का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …