Breaking News

एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंचे सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार नवनिर्मित वाटर वेज बांध व सतिघाट से राजघाट सड़क का निरीक्षण किए

एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंचे सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार नवनिर्मित वाटर वेज बांध व सतिघाट से राजघाट सड़क का निरीक्षण किए


प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा हर साल की भांति इस साल भी सावन माह के कार्यकाल में बाबा भोले महादेव के नगरी में माथा टेके संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा वासियों का अमन चैन व खुशहाली जीवन के लिए बाबा भोले महादेव से कामना किये। पुनः विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हुए सतीघाट से राजघाट घटिया निर्माणाधीन सड़क का भी जायजा लिए करे नदी पर बन रहे 71 किलोमीटर वाटर बेज बांध का निरीक्षण किये। संपूर्ण बिहार व विभाग को जानकारी कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र संपूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसकी तैयारी विभाग की ओर से सरकार की ओर से विगत 6 माह पूर्व से ही हर साल किया जाता है इस साल आदरणीय जिलाधिकारी राजीव रोशन के नेतृत्व में लगातार बाढ़ से बचाव हेतु बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान हेतु बाढ़ प्रभावित लोगों को ऊपरी स्थान पर अवस्थित करने हेतु गहरी और मजबूत निर्देश दिए हुए हैं सबसे पहले मैं कुशेश्वरस्थान विधानसभा वासियों से आग्रह और अपील करना चाहूंगा बाढ़ कुशेश्वरस्थान विधानसभा के लिए नया नहीं है इसीलिए बाढ़ से बचाव हेतु खुद वैकल्पिक व्यवस्था भी रखने का पूरा इंतजाम कर ले सरकार व विभाग अपना काम करेगी वही वाटर बेज बांध के निकटवर्ती गांव के लोगों से भी मेरा अपील है वाटर वेज बांध निर्माणाधीन है जल अस्तर वृद्धि होने की भी संभावना है इस दौरान किसी प्रकार की त्रुटि आये तो जानकारियां मिले तो सीधे हमारे दूरभाष या वरीय अधिकारी के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सूचित करें ताकि सही समय पर समस्याओं का निष्पादन और निदान किया जा सके। मैं संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा कमिटियों से भी आग्रह करूंगा बाढ़ के आपदा से संघर्ष करने के लिए जनसमस्याओं को निष्पादन करने के लिए परिस्थिति के अनुकूल मजबूरियों को दूर करने के लिए पूरे मुस्तैदी से तैयार हो जाए हर समस्याओं से संघर्ष व मेहनत करने के लिए 24 घंटा तैयार रहें किसी प्रकार की कोई कठिनाई आये है सीधे हमारे संपर्क 7903827498, 8102709994, 8873465209 पर कॉल या 7070724464 व्हाट्सएप्प पर सूचित करें। युवानेता व समाजसेवी दिलखुश कुमार चंद्रिका प्रसाद यादव रणवीर कुमार मुकेश कुमार सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …