Breaking News

मिथिला के लोग अब अमृततुल्य कॉफी का आनंद लें सकते हैं। अमृततुल्य कॉफी हाउस का हुआ भव्य शुभारंभ

मिथिला के लोग अब अमृततुल्य कॉफी का आनंद लें सकते हैं। कॉफी हाउस का हुआ भव्य शुभारंभ

बिहार के दरभंगा में पहली बार मुंबई की कंपनी अमृततुल्य कॉफी हाउस का हुआ शुभारंभ आपको बताते चलें कि दरभंगा के कटहलबाड़ी चौक के निकट अमृततुल्य कॉफी शॉप का हुआ भव्य शुभारंभ वही शॉप के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का मिथिला के पारंपरिक पाग , माला , चादर से सम्मानित किया। वही दरभंगा भाजपा के नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला ने फीता काटकर शुभारंभ किया मंत्री अमृततुल्य के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां कॉफी के 13 भरायटी उपलब्ध है। अमृततुल्य कंपनी के निर्देशक ने बताया की इस कंपनी का ब्रांच छत्तीसगढ़ में 20 ब्रांच है। तेलंगाना में 6 ब्रांच एवं कुल ब्रांच 107 है। ये ब्रांच बिहार के दरभंगा जिला में कटहलवारी चौक के निकट स्थित है। वही अमृत्तुल्य कंपनी के निर्देशक ने मंत्री अमृततुल्य कॉफी हाउस के प्रोपराइटर को शॉप का लाइसेंस भेंट किया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …