आप देख रहे है। दरभंगा NEWS24LIVE
भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहिया चौक पर नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने एवं रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले के विरोध में चुनौती देने वाली दायर 18 याचिकाओं के ख़ारिज होने से राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के उपलक्ष्य में नागरिकता संशोधन बिल लिखित केक खिलाकर उत्सव कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री माननीय मंत्री प्रेम कुमार,जाले विधायक जीवेश मिश्र,जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर,अबीर-गुलाल लगाकर ख़ुशी का इज़हार किया
इस अवसर पर माननीय मंत्री प्रेम कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत की संसद ने इस बिल को पारित कर अतिथि देवों भव: की परंपरा का निर्वहन किया है ! यह बिल पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफ़ग़ानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के हिन्दू,बौद्ध,सिख,ईसाई,पारसी लोगों के लिए नए साल का ख़ुशियों भरा सौग़ात लेकर आया है।इस बिल से उपरोक्त देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों को जहॉ देवभूमि भारत के नागरिक बनने का आधिकारिक सौभाग्य मिलेगा वहीं दूसरी ओर जो घुसपैठिए यहॉ भारत में छुपकर रह रहे हैं एवं यहॉं के शॉंति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें भारत से बाहर अपने देश में जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ! वहीं दुसरी ओर आज राम मंदिर निर्माण के निर्माण सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले में बाधक बनने वाले पुर्नदायर याचिका के ख़ारिज होने से जहॉं मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है !भगवान राम अपने मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को स्वयं एक -एक कर हटा रहै हैं ! उन्होने कहा कि जिस तरह धारा ३७० के हटने के बाद कॉंग्रेस पूरे देश में भ्रम फैला रही थी ठीक उसी तरह इस बिल के पारित होने के बाबजूद कॉंग्रेस भ्रम फैलाकर देश मे अराजकता का माहौल बनाने का काम कर रही है जिसे हन भाजपा के कार्यकर्ता कॉंग्रेस के ग़लत मनसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी।
जाले विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जीवेश मिश्र ने कहा कि इस बिल के पारित होने पर देश की संसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी एवं अमित शाहजी को धन्यवाद करते हुए का कि इस बिल का विरोध कर कॉंग्रेस ने देश की जनता के सामने अपनी मंशा को जगज़ाहिर करने का कार्य किया है।इस बिल के पारित होने से जहॉं एक ओर विगत कई दशकों से रह रहे शरणार्थियों को भारत में आधिकारिक शरण मिली है ,वहीं दूसरी और अंर्तराष्ट्रीय जगत में भारत की साख बढ़ी है एवं उन्होनें कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर की गई याचिका के ख़ारिज होने पर अब वहॉं मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री आदित्य नारायण “मन्ना”,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी मोहन झा,जिला उपाध्यक्ष गणेश महथा,जिला मंत्री राजेश रंजन,मनीष जायसवाल,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,लहेरियासराय नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार,श्रवण महतो,ज्योतिकृष्ण झा लवली,गोविंद झा,विनय दास,संजीव गुप्ता,रामाज्ञा चौधरी,शिवनाथ शर्मा,ज्वाला चंद्र चौधरी,धर्मवीर राऊत,जगन्नाथ साहनी,विनोद महतो,अशोक राम,राजकुमार महतो,जगदीश प्रसाद,मंचित कुमार चौधरी,प्रमोद भगत,भरत चौरसिया,अजय मिश्रा ,पार्षद अशोक साह,शंकर बाबा,आशुतोष यादव,संगीता साह .रूद्रोस रूद्रम,राहुल झा,प्रमोद चौधरी,शिवनाथ शर्मा सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे
मुकुन्द चौधरी,जिला मिडिया प्रभारी,भाजपा(दरभंगा)