अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मदद करेंगे समर्पित आरोग्य मित्र
• जिला अस्पताल में आरोग्य मित्र प्रदान कर रहें सेवा
• सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र सहायता केंद्र होंगे स्थापित
समस्तीपुर
जिले में आयुष्मान भारत योजना का लाभ सुलभ तरीके से लाभुकों तक पहुँचाने के लिए अब समर्पित प्रधानमंत्री जन-आरोग्य मित्र अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल मे समर्पित आरोग्य मित्र सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं, चरणबद्ध तरीके से जिले के अनुमंडलीय अस्पताल तथा सभी पीएचसी में आरोग्य मित्रों की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। सभी आरोग्य मित्र आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के दौरान आने वाले विषम परिस्थितियों को सुगमता पूर्वक समाधान करने में उनकी मदद करेंगे। आयुष्मान भारत के डीपीसी कंचनमाला ने बताया विदाल हेल्थ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड संस्था के साथ एसएचए ( स्टेट हेल्थ एजेंसी ) बिहार द्वारा एकरारनामा किया गया है जिसके तहत जिले में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर तथा अनुमंडलीय अस्पताल तथा पीएचसी स्तर के अस्पतालों में आरोग्य मित्र की सेवा उपलब्ध कराया जाना है जिसके तहत सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी गई है जुलाई माह में 2864 लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है.
आरोग्य मित्र लाभुकों का करेंगे सहयोग:
आरोग्य मित्र अस्पताल में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की पात्रता की जांच करेंगे। मरीजों की पात्रता जांचोपरांत योजना के लाभार्थी हैं अथवा नही इसके संबंध में संबंधित कागजात पर मुहर लगाएंगे। पात्र लाभार्थी के खाते में निधि की उपलब्धता की जांच के साथ चिकित्सा के लिए उनसे अनुरोध एवं लाभार्थी के इलाज के उपरांत क्लेम समर्पित करेंगे। आरोग्य मित्र उपचार के उपरांत लाभार्थियों का अनुभव (प्रतिक्रिया) लेंगे तथा उसे टीएमएस(ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर अपलोड करने और मरीजों को योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे।
सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र सहायता केंद्र होंगे स्थापित:
आरोग्य मित्रों की अस्पतालों में उपस्थिति की जांच करने की जिम्मेदारी डीपीसी या प्रभारी डीपीसी की होगी। साथ ही इनके कार्यों की समीक्षा की जिम्मेदारी भी इनके उपर होगी। सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र सहायता केंद्र के नाम से हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए अस्पताल के द्वारा ही बैनर-पोस्टर भी लगाए जाएंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal