Breaking News

पार्ट 3 के फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने के लिए एमएसयू ने किया आंदोलन

पार्ट 3 के फॉर्म की तिथि आगे बढ़ाने के लिए एमएसयू ने किया आंदोलन


मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने छात्रों की समस्या को देखते हुए पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने का मांग किया हैं इस बाबत एमएसयू राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा पार्ट 2 और पार्ट 1 रिजल्ट सही से घोषित नहीं होने के हजारों छात्रों का फॉर्म फील नहीं हो रहा हैं 25 अगस्त तक विश्वविद्यालय के द्वारा अंतिम तिथि दिया गया हैं लेकिन अब तक कई छात्रों का रोल नंबर नोट फाउंड बता रहा हैं जिस कारण छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं पार्ट 1 एक्स स्टूडेंट का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं किया गया नियमनुसार जब तक छात्र का पार्ट 1 रिजल्ट पास नहीं होगा तब तक पार्ट 3 का फॉर्म फील नहीं किया जाएगा एक तरफ रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा हैं दूसरी तरफ फॉर्म फील नहीं किया जा रहा हैं आंदोलन को देखते हुए तत्काल 5 दिन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी हैं लेकिन इसको ऑफलाइन कर दिया गया हैं जिससे छात्रों को अब और काफी पड़ेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं हमलोग मांग कर रहे हैं की छात्रों को ऑनलाइन ऑफलाइन फॉर्म दोनों भरने का मौका दिया जाए तत्काल पार्ट 1 पार्ट 2 प्रमोटेड फ़ैल छात्रों को फॉर्म भरने का भी मौका दिया जाए नहीं तो आगे हम उग्र आंदोलन करेंगे एमएसयू विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा सेकरों की संख्या में छात्र आज विश्वविद्यालय पहुंचे थे छात्र काफी उग्र थे जिसके बाद हमलोगो के द्वारा मोर्चा संभाला गया नारेबाजी करते हुए छात्र और छात्र नेता डाटा सेंटर के पास जाकर आंदोलन करना शुरू कर दिया इस बिच छात्रों ने डाटा सेंटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टेंडर रद्द करने का मांग करने लगे जिसके बाद डाटा सेंटर के कर्मचारी की वार्ता छात्रों से करवाया गया सभी छात्रों के समस्या का समाधान आज के आज करने पर सहमती बनी फिर आंदोलन समाप्त किया गया एमएसयू के छात्र नेता दिवाकर मिश्रा ने कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएमएस कंपनी पर यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले में नाम सामने आ रहा हैं नया डाटा एजेंसी पैसा लेकर परीक्षा पेपर लीक करने का काम किया हैं तत्काल इस एजेंसी का टेंडर रद्द किया जाए इस एजेंसी के कारण छात्रों को काफी पड़ेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं इससे विश्वविद्यालय के गरिमा पर भी सवाल उठ रहा हैं इसके लिए इस एजेंसी का तत्काल टेंडर किया जाए जिसके बाद कुलसचिव से वार्ता कर छात्रों का ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों फॉर्म भरने भरने पर सहमति बनाया गया सभी छात्रों का फॉर्म भरने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …