Breaking News

माँ वैष्णवी दुर्गा मंदिर, बेला में नवरात्रि पूजा के लिये की गयी अहम बैठक।

माँ वैष्णवी दुर्गा मंदिर, बेला में नवरात्र पूजा के लिये की गयी बैठक।

नवरात्र पूजन के लिये पिछले वर्ष सभी वर्गों द्वारा मंदिर के संरक्षक मंडल के द्वारा पूजा कराये जाने का निर्णय लिया गया था, तद्नुसार प्रधान संरक्षक रविशंकर प्रशाद  ने दायित्व को समझते हुये समाज के वैष्णवी मंदिर के सभी सेवक सदस्यों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ पूजा संपन्न किया था। ततपश्चात नगर निगम के प्रस्तावित चुनाव एवं सामाजिक सौहार्द को देखते हुए बैठक में उपस्थित संरक्षक मंडल सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी नवरात्रा पूजा संरक्षक मंडल के द्वारा कराई जाए जिसपर प्रधान संरक्षक श्री रविशंकर प्रशाद जी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से नवरात्रा पूजा मनायी जाय एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए निम्न लोगों की नियुक्ति पूर्व वर्ष के अनुसार ही रखी जाए, इसपर सभी सदस्यगण एवं अनेक वर्गों के लोगों ने अपनी सहमति जाहिर किये अर्थात विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए निम्न लोगों की नियुक्ति पूर्व वर्ष के अनुसार ही रखा गया जो इस प्रकार है।
कोषाध्यक्ष-चिरंजीव तिवारी, बिजली प्रभारी- संतोष साह एवं रामनाथ मंडल, पंडाल प्रभारी-संतोष राज एवं मोनू राउ, प्रसाद प्रभारी-मनोज पासवान एवं सुशील ठाकुर, पूजा प्रभारी-शम्भू ठाकुर,रुपेश गुप्ता एवं विजय कुमार, मीडिया प्रभारी-मनोज कुमार साह, मंदिर रंगरागन-संजय पासवान एवं रुपेश, कलश प्रभारी-सुजीत यादव एवं मनीष पासवान, प्रशासन संपर्क-संतोष राज एवं मनोज कुमार साह।

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

08:04