दरभंगा / लहेरिया सराय
शराब के केस में काफी दिनों से फरार चल रहे थे। शराब माफिया के अभियुक्त आर्म्स के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहम्मद बड़े उर्फ नसीम पिता मोहम्मद अब्बास अजय कुमार सहनी पिता स्वर्गीय भोला सहनी संतोष कुमार साह पिता दशरथ साह तीनों ख्वाजा सराय थाना लहेरियासराय जिला दरभंगा के हैं। इनके पास से एक देसी पिस्तौल कट्टा दो जिंदा कारतूस 8mm 3 मोबाइल फोन सिम के साथ पाया गया। लहेरिया सराय थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया मुन्नी खातून का बेटा मोहम्मद बड़े उर्फ नसीम शराब के कांडों में काफी दिनों से फरार चल रहे हैं जो राजकीय मध्य विद्यालय खाजासराय मध्य विद्यालय के समीप दो लड़कों के साथ खड़े हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई पश्चात लहेरिया सराय थाना ने गश्ती दल के द्वारा छापेमारी कर मोहम्मद बड़े उर्फ नसीम पिता मोहम्मद अब्बास अजय कुमार सहनी पिता स्वर्गीय भोला सहनी संतोष कुमार साह पिता दशरथ साह तीनों को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसकी पुष्टि नगर पुलिस ct sp योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal