एमएसयू ने केएस कॉलेज पर चलाया सदस्यता अभियान सह मैं आई हेल्प यू काउंटर-

एडमिशन करवाने आये छात्रों के समस्या का किया समाधान
दर्जनों छात्रों ने लिया एमएसयू का सदस्यता
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कॉलेज कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी के नेतृत्व में कुंवर सिंह कॉलेज में सदस्यता अभियान सह मैं आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया इस बाबत दरभंगा कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी ने कहा पार्ट 1 एडमिशन में छात्रों को कई तरह का कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं एमएसयू छात्र हित के लिए काम करने वाला एक मात्र छात्र संगठन हैं जो कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक में छात्रों को होने वाले समस्या के खिलाफ आवाज उठाता हैं इसी करी में बुधवार को कुंवर सिंह कॉलेज में सदस्यता अभियान सह मैं आई हेल्प यू काउंटर लगाकर छात्रों को होने वाले समस्या का समाधान किया गया जिसमे दर्जनों छात्रों को एमएसयू का सदस्यता भी ग्रहण करवाया गया सुरेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, मनोज झा, विकास झा, गौतम कुमार, जितेंद्र राम, सत्यम यादव, राहुल सोनी, एमडी सरफराज, राजू, कुमार पंडित, सचिन कुमार राय, रवि, हर्ष ठाकुर, प्रिंस कुमार, धीरज कुमार, रोहित कुमार, सिंटू, राजीव कुमार समेत कई छात्रों ने एमएसयू का सदस्यता प्राप्त कर संगठन के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की बात कही एमएसयू के आदित्य चौधरी, महाविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार महाविद्यालय कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा अभिषेक कुमार ठाकुर कन्हैया झा कश्यप ने कहा जल्द ही संगठन केएस कॉलेज टीम का विस्तार कर कॉलेज में छात्र सुविधा के लिए संघर्ष करने का काम किया जाएगा.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal