Breaking News

पौधा रोपण से पर्यावरण स्वक्ष तथा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में कमी आयेगी क्योकि

दरभंगा चंद्रधारी विधि महाविद्यालय में स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ बदरे आलम खान के नेतृत्व में सैकड़ों पौधा रोपण कार्य किया गया उपस्थित प्रधानाचार्य ने कहा पौधा रोपण से पर्यावरण स्वक्ष तथा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में कमी आयेगी क्योकि

रिपोर्ट राजु सिंह ,अजित कुमार सिंह दरभंगा News24live

कॉलेज दरभंगा रेलवे स्टेशन के करीब है एवं व्हिकुलर पॉल्युशन के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक है उसको ध्यान में रखते हुये ऐसे पौधों का चयन किया गया जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड कम हो इस अवसर पर परिषद सदस्य अमित कुमार ने प्रधानाचार्य महोदय का कॉलेज हित मे एक अच्छा पहल से हम सभी छात्र छात्राओं के लिए अच्छा संकेत है ओर पौधा रोपण से हमारे कॉलेज का वातावरण पूर्णरूप स्वच्छ होगा।कॉलेज मंत्री अतुल कुमार ने प्रधानचार्य को इस कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया, विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष राकेश साह स्वर्णकार ने कहा ग्रीन कैंपस क्लीन कैम्पस हमलोगों हमेशा से उददेश्य रहा है जिसका यह एक उदाहरण मात्र है वहा उपस्थित थे त्रिभुवन कुमार,प्रभात कुमार,नीरज नौशाद खान,रणवीर झा,विनोद कुमार,शुभम कुमार सिंह सहित कर्मचारियों और छात्र उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …