दरभंगा चंद्रधारी विधि महाविद्यालय में स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ बदरे आलम खान के नेतृत्व में सैकड़ों पौधा रोपण कार्य किया गया उपस्थित प्रधानाचार्य ने कहा पौधा रोपण से पर्यावरण स्वक्ष तथा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में कमी आयेगी क्योकि

कॉलेज दरभंगा रेलवे स्टेशन के करीब है एवं व्हिकुलर पॉल्युशन के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक है उसको ध्यान में रखते हुये ऐसे पौधों का चयन किया गया जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड कम हो इस अवसर पर परिषद सदस्य अमित कुमार ने प्रधानाचार्य महोदय का कॉलेज हित मे एक अच्छा पहल से हम सभी छात्र छात्राओं के लिए अच्छा संकेत है ओर पौधा रोपण से हमारे कॉलेज का वातावरण पूर्णरूप स्वच्छ होगा।कॉलेज मंत्री अतुल कुमार ने प्रधानचार्य को इस कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया, विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष राकेश साह स्वर्णकार ने कहा ग्रीन कैंपस क्लीन कैम्पस हमलोगों हमेशा से उददेश्य रहा है जिसका यह एक उदाहरण मात्र है वहा उपस्थित थे त्रिभुवन कुमार,प्रभात कुमार,नीरज नौशाद खान,रणवीर झा,विनोद कुमार,शुभम कुमार सिंह सहित कर्मचारियों और छात्र उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal