कुशेश्वर स्थान व अलीनगर विधानसभा मे डिग्री कॉलेज कि मांग को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से मिले सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार
सरकारी अमीन संघ प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार के अंदर शिक्षा व्यवस्था को अत्यधिक सुधरिढ बनाने के लिए जमीनी अस्तर से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा इसके लिए हर विधानसभा में डिग्री कॉलेज का आवश्यकता है दरभांग जिला का सबसे नीचे स्तर का विधानसभा कुशेशर स्थान जहा का युवाओं छात्राओं उच्च शिक्षा लेने के लिए लालायत हैं कुशेश्वर स्थान विधान सभा क्षेत्र के युवाओं जनताओ विगत साल से डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर बड़ा बड़ा आंदोलन प्रदर्शन कर चुका है लेकीन आज तक डिग्री कॉलेज नहीं मिला पुन बिहार का नए शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर सर जो खुद एक प्रो है उच्च शिक्षा का सम्पूर्ण महत्व को समझते हैं उसी आशा और उम्मीद के साथ डिग्री कॉलेज कि मांग को लेकर शिक्षा मंत्री महोदय के आवास पर पत्र के माध्यम से कुशेश्वर स्थान में डिग्री कॉलेज बनाने का आग्रह किए हैं पूर्ण भरोसा दिलाए है कि कुशेश्वर स्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज होगा वही कुशेश्वरस्थान का युवा प्रभात कुमार ने कहा विगत सालों से सभी शिक्षा मंत्री हम सभी युवाओं को केवल दिलासा दिला देते रहे लेकिन आज तक कोई शिक्षा मंत्री डिग्री कॉलेज नहीं दे सके अब एक आशा की उम्मीद प्रोसेसर चंद्रशेखर सर से हैं उम्मीद करते हैं कुशेश्वर स्थान विधानसभा में डिग्री कॉलेज खुलवायेगे। दिलखुश कुमार ने कहा हमारे समाज का बेटा युवाओं का चहेता प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिला व कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र का हर समस्याओं को बड़े अधिकारी व मंत्री तक अवगत कराने का काम करते हैं जिससे सदेव यूवाओ को विश्वास है डिग्री कॉलेज का कोशिश भी सफल होगा।