Breaking News

ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी दरभंगा चैप्टर की बैठक स्नातकोत्तर इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में

ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी दरभंगा चैप्टर की बैठक स्नातकोत्तर इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में

Report Raju singh , Ajit Kumar Singh Darbhanga news 24live

इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो० प्रभाष चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 पर एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय हुआ।साथ ही अभी देशभर में छात्र-छात्राओं के आंदोलन पर पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया। संचालन ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी के सचिव डॉ लाल कुमार ने किया।बैठक में आगामी 15 फरवरी 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 पर दरभंगा में एकदिवसीय कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी दरभंगा चेप्टर के अध्यक्ष एवं इतिहासकार डॉ धर्मेंद्र कुमर ने कहा कि आज जिस तरह से शिक्षा का मूल उद्देश्य भटका कर केवल शिक्षा का बाजारीकरण एवं साम्प्रदायीकरण कर नई पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है।वहीं शिक्षा के साथ-साथ जनता के तमाम मौलिक अधिकारों को कुचलते हुए देश की एकता अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पर करारा प्रहार किया जा रहा है जिसकी सेव एजुकेशन कमिटी कड़ी भर्त्सना करते हैं।
बैठक को सम्बोधित करने वालों में प्रो सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ अवनींद्र कुमार झा, सी एम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बदरे आलम खान, डॉ अमिताभ कुमर, डॉ मंजर सुलेमान, डॉ हीरा लाल सहनी,डॉ सुशांत कुमार, डॉ मो जमील हसन अंसारी, मुजाहिद आजम,डॉ शंकर जयकिशन चौधरी,डॉ संतोष कुमार,दयानन्द कुमार,ललित कुमार आदि प्रबुद्धजनों ने भी महत्वपूर्ण विचार रखा।
प्रेषक
डॉ लाल कुमार
सचिव

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …