गर्भवती महिलाओं को एकमुश्त मिलेगी आयरन एवं कैल्सियम की गोली
• गर्भकाल की प्रथम तिमाही की प्रसव पूर्व जांच में होगा गोलियों का वितरण
• कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर दिए निर्देश
• एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता करेंगी फॉलोअप
• जिले की 68 फीसदी गर्भवती महिलायें हैं एनीमिया से ग्रसित
मधुबनी एक स्वस्थ सुपोषित महिला एक स्वस्थ शिशु की जननी होती है। स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार एनीमिया पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। नियमित अंतराल पर एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत कई अभियान चलाये जाते हैं। प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं के लिए गर्भवती महिलाओं में एनीमिया एक प्रमुख कारण माना जाता है। गर्भवती महिलाओं को रक्तअल्पता से बचाने के लिए अब उन्हें अपने गर्भकाल की प्रथम तिमाही में एक मुश्त आयरन एवं कैल्सियम की गोली दी जायेगी। गोलियों का वितरण प्रथम तिमाही के दौरान प्रसव पूर्व जांच के समय होगा ।
प्रथम एवं द्वितीय तिमाही में होगा गोलियों का वितरण:
इस बाबत कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं । जारी पत्र में बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच के दौरान 90 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं द्वितीय तिमाही के दौरान 180 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं 360 कैल्सियम की गोली एक मुश्त वितरित की जायेगी। जारी पत्र में निर्देशित है कि धात्री माताओं को 180 आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं 360 कैल्सियम की गोली एक मुश्त देना अनिवार्य होगा। वितरित किये गए गोलियों का विवरण एम. सी. पी. कार्ड में भरवाने की जिम्मेदारी अधीनस्थ अधिकारियों की होगी।
जिले की 68 फीसदी गर्भवती महिलायें हैं एनीमिया से ग्रसित:
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के आंकड़ों के अनुसार मधुबनी जिले की 68 फीसदी गर्भवती महिलायें एनीमिया से ग्रसित हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 4 में यह आंकड़ा 54 फीसदी था जो जिले की चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। वहीं राज्य स्तर पर जहाँ राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 4 में यह आंकड़ा 58.3 फीसदी था, वह राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में बढ़कर 63 फीसदी हो गया है।
घरेलु खाद्य पदार्थों से करें एनीमिया पर प्रहार:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया आम तौर पर घर में पाए जाने वाली हरी पत्तेदार सब्जियां, चना, मढ़ुआ का आटा , सोयाबीन आदि जैसे ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका सेवन किसी भी गर्भवती महिला को एनीमिया से सुरक्षित रख सकता है। इसके अलावा आयरन एवं कैल्सियम की गोलियों का सेवन गर्भवती महिला एवं उसके गर्भस्थ शिशु को एनीमिया से सुरक्षा प्रदान करता है।