नम आँखों से ऐसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुरःAISMJWA के प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता की माताजी लीलावती देवी के श्राद्धकर्म में ऐसोसिएशन के पदाधिकारी आज दोपहर हल्दीपोखर आवास पहुँचें.दोपहर 2.00 बजे माताजी को नम आँखों से विधिवत श्राद्धजंलि दी गई.बताते चलें कि माताजी लंबे समय से बीमार थीं और जमशेदपुर के साकेत अस्पताल में ईलाजरत थीं.
आज शंकर गुप्ता के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अभिजित सेन,प्रदेश तकनीकी सलाहकार नागेन्द्र कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश मिश्रा,मधुरेश बाजपेयी,कोल्हान महासचिव अजय महतो,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,अनूप गुप्ता सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal