मिथिलांचल के अंतर्गत देवहर समाज के एक ही परिवार से 3 बच्चों ने न्यायिक सेवा में सफलता हासिल की।

दरभंगा सदर :- 31 वी बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षा फल में एक ही परिवार के तीन उम्मीदवार सफल हुए हैं। जिसमें सुरेंद्र लालदेव अवकाश पर आप पुलिस इंस्पेक्टर सह मैराथन धावक 2022 एवं आभा देवी ग्राम नौडेगा, बहेड़ी जिला दरभंगा के दोनों सुपुत्री कुमारी शिप्रा एवं नेहा कुमारी तथा पिता अजय कुमार प्रधानाध्यापक चिन्हित मध्य विद्यालय मथुरापुर कबीरचक एवं माता गीता देवी के पुत्र अनंत कुमार ग्राम तुर्की पोस्ट महुली पंचायत सुसारि तुर्की,थाना बहेड़ी जिला दरभंगा के मूल निवासी हैं और वर्तमान में कबीरचक पंचायत के भेलूचक निवासी हैं। तीनों बच्चे CLAT (क्लैट) के माध्यम से चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। जो एल. एल. एम. तक की पढ़ाई की है और तीनों ने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है तीनों उम्मीदवार ने अपने मार्गदर्शक के रुप में सुरेंद्र लालदेव एवं अधिवक्ता उदय लाल देव एवं आनंद कुमार का नाम ले रहे हैं तीनों ने ही माता-पिता एवं समाज के आशीर्वाद का श्रेय भी दे रहे हैं। वहीं उपस्थित चंदन कुमार, आर्य शंकर, सुधांशु कुमार, हिमांशु कुमार, विपिन कुमार मौजूद रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal