Breaking News

भूख हड़ताल में ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति केंद्र सरकार डाक विभाग के अपेक्षा पूर्णत नीति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया

डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कार्यालय के सामने अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी के नेतृत्व में 10 सूत्री मांगों के लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया
भूख हड़ताल में ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति केंद्र सरकार डाक विभाग के अपेक्षा पूर्णत नीति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी ने कहा कि कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश को पूर्व लागू न कर काट छांट कर लागू किए जाने से देशभर के ग्रामीण डाक सेवक ने अपनी मांगों को लेकर बराबर आंदोलन करते आ रहे हैं कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ ट्रेड यूनियन एक अंग होने के नाते दिनांक 8 जनवरी 2020 को एक दिवसीय आम हड़ताल में शामिल होने का भी निर्णय लिया है साथ ही साथ श्री समिल हक महा निदेशक डाक विभाग नई दिल्ली के पद नाम से श्री उमेश चंद्र प्रसाद डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ज्ञापन सौंपा गया
मुख्य मांगे
1. जीडीएस कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
2. समयबद्ध पदोन्नति 12 24 36 साल के वेतन वृद्धि दिया जाए
3. सामूहिक बीमा की राशि को 500000 तक बढ़ाया जाए
4. जीडीएस कर्मचारी को स्वास्थ्य सुविधा दिया जाए
5. 180 दिन का छुट्टी को जमा करने की अनुमति दिया जाए
,6. एकल शाखा डाकपाल को संयुक्त ड्यूटी भत्ता दिया जाए
7. स्थानांतरण के नियमों में बदलाव किया जाए
8. प्रोत्साहन भत्ता /ऑनारेरियाम योजना को समाप्त किया जाए
9. सेवानिवृत्त के दिन ही सेवानिवृत्त के सभी लाभ मिलने चाहिए
10. विभिन्न बिजनेस कार्य में असंगत लक्ष्य निर्धारित करने पर रोक लगे तथा जीडीएस को परेशान करना बंद किया जाए
सभा में
अध्यक्ष
श्री श्याम नंदन उपाध्याय उपाध्यक्ष
सुनील कुमार ,विनय कुमार झा
सहायक प्रमंडलीय मंत्री
मिथिलेश यादव ,अगम प्रसाद
कोषाध्यक्ष
पंकज कुमार सहायक कोषाध्यक्ष
कुमार आशुतोष
संगठन मंत्री
पूजा कुमारी ,जितेंद्र कुमार सिंह दीपेश कुमार झा ,
सूर्यनारायण शिवकुमार ,अजय कुमार साह ,मो मोईन ,संतोष कुमार गणेश कुमार यादव ,पप्पू पासवान, जय नारायण देव ,लक्ष्मी मंडल आदि ने भी संबधित किया।
भवदीय
राज किशोर सहनी

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …