Breaking News

पूर्व सांसद पप्पू यादव जी के आवाहन पर आज पूर्व से घोषित बिहार बंद, सड़क जाम एवं रेल चक्का जाम के तहत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के साथ तमाम वामपंथी दल के

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संरक्षक पूर्व सांसद  पप्पू यादव जी के आवाहन पर आज पूर्व से घोषित बिहार बंद, सड़क जाम एवं रेल चक्का जाम के तहत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के साथ तमाम वामपंथी दल के

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

समर्थन एवं जनता के सहयोग से सी ए ए और एनआरसी बिल एवं जामिया के साथ साथ देश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों और छात्रऐ पर हुए दुर्व्यवहार और पुलिसिया गुंडागर्दी, बिहार में महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा, बढ़ रहे अपराध के खिलाफ आज संपूर्ण बिहार बंद रहा,, जिसका असर दरभंगा में सुबह से ही देखने को मिला बिहार संपर्क क्रांति जो दरभंगा से खुलकर नई दिल्ली तक जाती है उसको जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र यादव चुनमुन यादव चंद्रकांत सिंह महेश पासवान की अगुवाई में वाम दलों के साथ मिलकर 2 घंटे तक दरभंगा स्टेशन पर रोके रखा आर.पी.एफ जी.आर.पी और लोकल पुलिस के दबिश के बाद वामपंथी और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता रेल के पटरी से हटे हटाए गए तब जाकर 2 घंटे की विलम से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई,, वहां से हटते ही स्टेशन से हटते ही बंद समर्थक म्यूजियम गुमटी को टायर जलाकर पूरी तरह जाम कर दिया जिसकी अगुवाई जन अधिकार पार्टी के प्रदेश युवा सचिव पुतुल बिहारी, प्रशांत सिंह अंकित कुमार कमलेश यादव एवं जन अधिकार पार्टी के समर्थकों के अगुवाई में दिन के 12:00 बजे तक सड़क को जाम कर किया गया सदर थाना के पुलिस द्वारा मान मनोबल के बाद इस रास्ते को खाली कराकर आवाजाही बहाल किया गया, वहीं एक तरफ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता और पूरे समर्थक शहर में आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया,,, बंद समर्थक नाका नंबर 5 कोतवाली चौक पर टायर जलाकर चारों तरफ से बांस एवं बल्ले से रास्ते को बंद कर दिया और मोदी सरकार, अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हजारों समर्थक कोतवाली चौक पर जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष खलीकुजजमा पप्पू सरदार, विकी काशिफ दिलशाद अहमद के साथ सैकड़ों समर्थकों ने दिन के 2:00 बजे तक सड़क को जाम कर शहर की यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया,, वहीं दूसरी ओर खान चौक पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला महासचिव दस्तगीर अंसारी, जिला सचिव मिन्नत अंसारी, डॉक्टर वारिस शोहरवर्दी, नफीस रहमानी डॉक्टर, इंजीनियर इरशाद खान, सद्दाम खान,झुनना खां, विनोद महतो की अगुवाई में मौलागंज खान चौक रामगंज वाली सर्क की ओर जाने वाली सड़कों टायर जलाकर जाम कर दिया और एन.आर,सी और सी.ए.ए ऐकट के खिलाफ नारा लगाते रहे एवं जामिया प्याले में जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस बर्बरता के खिलाफ नारा लगाते हुए सड़क को जाम एवं बैठकर विरोध जताते रहे,,, वहीं पर जब जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नाका नंबर 6 पर सड़क जाम किया जा रहा था उसी वक्त बीजेपी के कुछ गुंडा रूपी कार्यकर्ता वहां पहुंचकर जाप के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी शुरू कर दी बात आगे नहीं बढ़े पुलिस ने हस्तक्षेप कर जाप के कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से वहां से अपना कार्यक्रम हटाकर कहीं और जाकर करने को कहा तब जाकर जिला स्कूल के आगे इस्माइल गंज के पास टायर जलाकर रोड जाम कर दिया ताकि अंधी बहरी सरकार उनकी आवाज दबा नहीं सके जिसकी अगुवाई जन अधिकार पार्टी के युवा सचिव पिंटू खान एवं पार्टी के सैकड़ों समर्थक के साथ कर रहे थे,, वहीं समिति बाजार शिवधारा चौक पर छात्र नेता तौफीक खान, प्रकाश सिंह,अंकित आनंद, अदनान फैसल,दिलीप पासवान,दशरथ साहनी, बलराम चौधरी, अजीत मंडल,आयुषकांत मिश्र, केलावा सैकड़ों छात्रों ने सड़क जाम कर मोदी सरकार की छात्र विरोधी नीतियों और सी.ए.ए एवं एन.आर.सी के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाई और शिवधारा चौक को पूरी तरह घंटों जाम कर दिया जिसके कारण एनएच 57 की ओर जाने वाली और मोबी की ओर निकलने वाली सड़क पूरी तरह गाड़ियों की जाम से पट गई.,, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीम चौक,शैतान चौक,मिल्लत चौक,बीवी पाकर चौक, कर्मगंज चौक, युसूफ गंज चौक, जो किलाघाट से दारू भट्टी की ओर एलएन मिश्रा पथ जाती है उस सड़क पर टायर जलाकर सी.ए.ए एवं एन.आर.सी और जामिया, एएमयू के छात्रों पर, जेएनयू के छात्रों पर, बीएचयू के छात्रों पर, पटना विश्वविद्यालय के छात्रों पर, हुए पुलिसिया गुंडागर्दी और कायरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और को 2:00 बजे दिन तक जाम कर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सड़क पर उतर कर करते रहे,….. वही जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह कहा कि आज का बिहार बंद उन कार्यकर्ताओं के नाम जिन्होंने सड़क और रेल पटरी पर उतर कर अपनी बात अंधी-गूंगी-बहरी सरकार को सदन तक पहुंचाने का काम किया क्या है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं खासकर जन अधिकार पार्टी की तमाम बहने और महिलाएं जो आज एन. आर.सी बिल और सी ए ए एक्ट के खिलाफ जो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है और देश की एकता और अखंडता के लिए जो हमारे नन मुस्लिम भाई मजबूती के साथ खड़े हुए हैं चाहे वह वामपंथी दल हो भीम सेना, हो या आ,ई सा के समर्थक लोगो हो उन लोगों का दिल से धन्यवाद,, और हमारे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता जिन्होंने नाका नंबर पांच पर एंबुलेंस को रास्ता देख कर इंसानियत की मिसाल कायम की है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं,,,,अब सरकार को समझ जाना चाहिए के पूरे भारत की जनता क्या चाहती है अगर सी,ए,ए और एनआरसी बिल वापस नहीं लिया गया तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करती रहेगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …