Breaking News

दरभंगा चोरों का कहर लगातार जारी शहर से लेकर गांव तक चोरों का मचा है आतंक बंद घरो को बनाते हैं निशाना

 

दरभंगा में चोरों का तांडव जारी पुलिस वाले के घर से लाखों रुपए के गहने के साथ हजारों रुपये की नगदी चोरी जिले में इन दिनों चोरों का हौसला सातवें आसमान पर हैं चोरी ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद  दरभंगा पुलिस ने ना तो चोरों को पकड़ पा रही है। नहीं चोरी हुए सामानों की बरामदगी कर पा रही हैं। आपको बताते चलें कि दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के भेलूकाचक गांव की है. जहां बेगूसराय में एएसआई पद पर तैनात पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के घर चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया और घर में लगे ताले को तोड़कर अलमीरा में रखे कीमती गाहने के साथ-साथ नगदी लेकर चल दिए. और इस चोरी की घटना को किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई बुधवार को जब परवेज अहमद लौटे  घर तो  घर स्थिति देख बेवाक रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी है।

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

21:28