दरभंगा में चोरों का तांडव जारी पुलिस वाले के घर से लाखों रुपए के गहने के साथ हजारों रुपये की नगदी चोरी जिले में इन दिनों चोरों का हौसला सातवें आसमान पर हैं चोरी ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद दरभंगा पुलिस ने ना तो चोरों को पकड़ पा रही है। नहीं चोरी हुए सामानों की बरामदगी कर पा रही हैं। आपको बताते चलें कि दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के भेलूकाचक गांव की है. जहां बेगूसराय में एएसआई पद पर तैनात पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के घर चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया और घर में लगे ताले को तोड़कर अलमीरा में रखे कीमती गाहने के साथ-साथ नगदी लेकर चल दिए. और इस चोरी की घटना को किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई बुधवार को जब परवेज अहमद लौटे घर तो घर स्थिति देख बेवाक रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी है।