Breaking News

DMCH में जीविका स्वास्थ्य सहायता केद्र का हुआ उद्घाटन

DMCH में जीविका स्वास्थ्य सहायता केद्र का हुआ उद्घाटन

अजित kumar सिंह

दरभंगा, गुरुवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्तपाल में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसका उदघाटन डीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर श्री हरिशंकर मिश्रा एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ० ऋचा गार्गी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.. कावेरी जीविका महिला संकुल संघ के दीदियों के द्वारा आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि जीविका की यह एक अच्छी पहल है इसके माध्यम से गरीब परिवारों के आवश्यक जानकारी एवं उन्हें बिचौलियों से दूर रखने में मदद मिलेगी, उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीएमसीएच में बिचौलियें बहुत सक्रिय हैं जानकारी के अभाव वाले रोगियों को जांच व प्राइवेट डॉक्टर, हस्पताल आदि के नाम पर बरगलाकर उनका फ़ायदा उठाते हैं | अब जीविका के स्वास्थ्य सहायता केंद्र की मदद से इन बिचौलियों के गोरखधंधे बंद हो जायेंगे| गौरतलब है कि डीएमसीएच में इलाज करवाने के लिए दरभंगा से ही नहीं आस पास के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, सहायता केंद्र के खुलने से दूर दराज से इलाज के लिए आनेवाले लोग व जानकारी के अभाव में भटकने वाले मरीजों को सहायता मिलने से उनकी परेशानी कम होगी। जीविका के द्वारा हेल्प डेस्क काउंटर पर दो शिफ्ट में सुबह 6.00 बजे से 2.00 बजे तक एवं 2.00 बजे से रात 10.00 बजे तक जीविका स्वास्थ्य मित्र मौजूद रहेगी जो ईलाज कराने में मदद करेगी। वहीं जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी ने हेल्प डेस्क हेतु मोबाइल न. 7488789437 जारी करते हुए बताया कि जीविका स्वास्थ्य मित्र अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराने, डॉक्टरों से जाँच करवाने, पैथोलॉजी जाँच, भर्ती करवाने, पुनः लाभार्थियों के आने में सहयोग करेगी, जिससे मरीजों को होनेवाली परेशानी कम हो सके। जीविका के प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण संतोष कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क के लिए जीविका स्वास्थ्य मित्र का चयन जीविका समूह से जुड़ी दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के बीच से चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है। बहुत जल्द ही इनका एम्स, पटना में 2 दिन का प्रशिक्षण कराया जाएगा जिसमे उन्हें अलग अलग विभागों से संबंधित बुनियादी जानकारी दी जायेगी | संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि जीवका के इस काउंटर पर कोई भी मरीज या उनके स्वजन डीएमसीएच के किसी भी विभाग और वार्ड की जानकारी ले सकते हैं स्वास्थ मित्र उपचार की आसन रहें बतायेंगी, कौन से मरीज को कौन से विभाग या वार्ड में इलाज के लिए जाना है ये भी बतायेंगी साथ ही मरीजों को किस रोग के लिए किन चिकित्सकों से किन स्थान पर मिलना है अगर कोई मरीज या स्वजन पैथोलॉजिकल एवं रेडियोलॉजिकल जाँच घर और दवाओं के लिए भटक रहा है तो, जीविका दीदी ओपीडी के मरीजों की खोजबीन कर ऑन द स्पॉट भी सहायता करेंगी| अब ओपीडी के किसी भी मरीजों को किसी उपचार के लिए भटकने नहीं दिया जायेगा| मौके पर PCI क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी श्री मधुकर दास ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक सदर मो सिकंदरे आजम ,युवा पेशवर स्वास्थ्य एवं पोषण सुश्री लवली कुमारी ,क्षेत्रीय समन्वयक सुजाता आनंद ,श्रीदेव सिंह कमल ,सामुदियक समन्वयक ज्योति कुमारी ,सोनी कुमारी ,अंकिता कुमारी ,मास्टर रिसोर्स पर्सन स्वास्थ्य एवं पोषण बबिता कुमारी ,जीविका स्वास्थ्य मित्र –कुमारी मित्तल,मनिला कुमारी ,कावेरी जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष सोनी देवी ,कोषाध्यक्ष आशा देवी इत्यदि उपस्थित थे |

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

09:32