धावा दल ने तीन बाल श्रमिक को कराया मुक्त

सीतामढ़ी : श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के निर्देशन एवं बचपन बचाओ आंदोलन की सूचना पर धावा दल एवं पुलिस के सहियोग से बृहस्पतिवार को मेहसौल ओपी क्षेत्र के डुमरा- मेहसौल मार्केट के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया। सभी बच्चे का उम्र दस से चौदह वर्ष के बीच है। जे के ऑटो मोटर गैरेज पर कार्यरत एक बच्चे के अनुसार वंहा मजदूरी के नाम पर उसे चार साल में कोई भी मजदूरी की राशि नहीं दी गई। वही संजय वर्कशाप में एक बच्चे को बीस रुपये तो दूसरे को पचास रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा था। बाल कल्याण समिति के आदेश से तीनों बच्चों को बाल गृह भेजा गया है। नियोजक के विरुद्ध कानूनी करवाई हेतु थाने में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमरा चंद्रनाथ राम ने आवेदन दिया है। बच्चे के पुनर्वास हेतु श्रम अधीक्षक ने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं नियमित फॉलोअप के लिए बचपन बचाओ आंदोलन एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ताकि वह शिक्षा से वंचित ना हो सके, नियमानुसार बच्चे के पुनर्वास हेतु विभिन्न योजना से जोड़ा जाएगा। धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, चंद्रनाथ राम, सुरेश कुमार, रोशन कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुंद कुमार चौधरी, कृति एवं चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal