बाबा नागार्जुन की पुण्यतिथि पर महिला कवयित्री सम्मेलन अपराजिता-2 का होगा आयोजन,जुटेंगीं कई नामचीन हस्तियाँ, लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर भी

मैथिली एवम हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार,वैद्यनाथ मिश्र यात्री,नागार्जुन की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गाँव तरौनी (बड़ी)में महिला कवियित्री सम्मेलन अपराजिता -2 का आयोजन शनिवार को होगा। बी.वी शांति फाउंडेशन द्वारा लगातार दूसरी बार आयोजित हो रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयीं हैं,सह संयोजक वंदना मिश्रा ने कहा कि पिछले बार की सफलता से पूरी टीम काफी अधिक उत्साहित है और इस बार उससे भी बेहतर कार्यक्रम करने की कोशिश रहेगी।आयोजन समिति की ओर से सुभाष झा ने बताया कि दर्जन भर से भी अधिक नामचीन महिला कवियित्रियाँ अपनी रचनाएं पढ़ेंगी।आयोजन के मीडिया प्रभारी सन्तोष दत्त झा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर बाद 4 बजे प्रारम्भ होगा जो देर शाम तक चलने की उम्मीद है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal