कम्युनिस्ट आंदोलन के दुर्धर्ष योद्धा कॉमरेड लक्ष्मी पासवान को दी गई अश्रुपूर्ण विदाई

दरभंगा कम्युनिस्ट आंदोलन की सबसे मुखर आवाज़ भाकपा माले दरभंगा के प्रमुख संस्थापक कॉमरेड लक्ष्मी पासवान को आज हजारों की संख्या में लोगों ने अश्रुपूरित विदाई दी। कल 4 नवंबर को दोपहर में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाते ही पूरे मिथिलांचल की कम्युनिस्ट कतारों एवं आम अवाम में शोक की लहर दौड़ गयी।
उनके शव को समस्तीपुर से दरभंगा पार्टी ऑफिस लाया गया। पार्टी ऑफिस पर पार्टी के तमाम नेताओं सहित आमजनों की उपस्थिति में संकल्प सभा का आयोजन हुआ और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात उनकी शवयात्रा भाकपा माले,पंडासराय पार्टी ऑफिस से चलकर उनकी जन्मभूमि डिलाही पहुँची। शवयात्रा का नेतृत्व करने वाले महागठबंधन के प्रमुख नेताओं में भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, आर. के.सहनी, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, दरभंगा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद अली अशरफ़ फ़ातमी, राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय, खेग्रामस के राज्य कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न सहनी, अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, राष्ट्रीय सचिव दिलीप सिंह, माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई जिला सचिव नारायण झा, सीपीएम जिला सचिव अविनाश ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि दयानंद पासवान, डॉ शिव नारायण पासवान, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी आदि कर रहे थे तथा बी.एम.पी. यादव, जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ. रामबाबू आर्य, प्रो कल्याण भारती, डॉ कामेश्वर पासवान,आदि सहित विभिन्न विचारधारा के बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी आदि भी शरीक हुए।
संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि सेक्युलरिज्म की लड़ाई, विकास की लड़ाई को हम आगे बढाएंगे। लक्ष्मी जी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व बनता है। इस देश की गरीब, दलित, मजदूर, किसान जनता की लड़ाई ही लक्ष्मी जी की लड़ाई थी। वे हमारी जनवादी आंदोलनों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
वरिष्ठ नेता आर. के. सहनी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वो जनता के समर्पित सिपाही थे। दरभंगा में पार्टी निर्माण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही।
भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि उनके साथ एक आत्मीय लगाव था हमारा। दरभंगा में सामंती ज़ोर-जुल्म के प्रतिकार का नाम थे लक्ष्मी जी। उन्होंने जनता के हितों को हमेशा अपनी प्राथमिकता में रखा। उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जदयू पूर्व विधायक डॉ. फ़राज फ़ातमी, सपा नेता मिथिलेश यादव, डॉ. सूरज, डॉ. अजीत चौधरी, महापौर पूर्व मेयर अजय पासवान, डॉ. कामेश्वर पासवान, विजय कु. पासवान, जिप पूर्व अध्यक्ष गीता देवी,रामलखन पासवान, लोजपा जिला देवेंद्र झा, विद्यानंद राम, जीवछ पासवान, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, हरि पासवान, देवेन्द्र कुमार, सत्यनारायण मुखिया, ईश्वर दयाल सिंह,केसरी यादव, राजा पासवान, शौक़त, अकबर रज़ा, विनोद सिंह, प्रिंस राज, समीर, मयंक, फ़तेह आलम,शिवन यादव, अमित पासवान, संदीप चौधरी, विशाल माझी, राजू कर्ण, डॉ. रामप्रवेश पासवान, जयकिशोर यादव, उदयशंकर चौधरी, मुकेश प्रसाद निराला, वकील पासवान, भीम आर्मी के भोला पासवान, राहुल पासवान आदि के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए।
शवदाह से पूर्व हुए संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा में ‘कॉमरेड लक्ष्मी पासवान अमर रहें’, ‘कॉमरेड लक्ष्मी पासवान के अरमानों को मंजिल तक पहुचायेंगे’, ‘सर्वहारा क्रांति जिंदाबाद’ आदि गगनभेदी नारे गूँज रहे थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal