Breaking News

दरभंगा  . केवटी प्रखंड के नया गांव में वर्ल्ड विज़न के द्वारा टीबी जगरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

टीवी मुक्त भारत में सहयोग दें आमजन

नया गांव में टीवी जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

दो सप्ताह से खांसी, तेज बुखार अधिक पसीना होने पर जांच जरूरी

दरभंगा केवटी प्रखंड के नया गांव में वर्ल्ड विज़न के द्वारा टीबी जगरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्य्रक्रम को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक लीड चन्दन कुमार ने टीबी उन्मुलन के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी. कहा की टीबी उन्मूलन के लिये सामुदायिक सहभागिता का होना बहुत जरूरी है, ताकि समाज के लोग भी आगे आकर टीबी मुक्त भारत में अपना सहयोग दे सके. बताया कि इससे उन्मूलन के लिये वैसे लोगों की पहचान करनी है जो टीबी मरीज को कुछ मदद करना चाहते है. उन्हें निक्षय मित्र के रूप में चयन कर निक्षय से जोड़ा जायेगा ताकि उनकी भी एक अलग पहचान मिल सके.

लगातार खांसी हो रहा हो तो करायें जांच
मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (टी.बी) राम कुमार के द्वारा टीबी के लक्षण, उसके उपचार एवं निदान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, बताया कि लगातार दो सप्ताह से खांसी, तेज बुखार, अधिक पसीना होना, बलगम में खून आना ये सभी टीबी के मुख्य लक्षण है. जैसे ही किसी भी वयक्ति को इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत इसकी जांच करावे. इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है. मौके पर वर्ल्ड विजन इडिया की प्रखंड सम्वन्यक सरिता पौल ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बिमारी है, परन्तु सही जानकारी और सही इलाज से इसको खत्म किया जा सकता है. उन्होंने टीपीटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे सन्क्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य को भी बचाया जा सकता है. मौके पर गांव के मुखिया, सरपंच, एवं अन्य गन्मान्य व्यक्ति मौजूद थे.

शुरुआती लक्षण मिलने पर जल्द ठीक होने की संभावना
वर्ल्ड विजन के अधिकारियों ने कहा कि यदि टीबी रोग की शुरुआती लक्षणों की पहचान की जाए तो इसको जल्दी ठीक किया जा सकता है. कहा कि मरीजों को आर्थिक सहायता योजना के तहत पांच सौ की राशि छह माह तक दी जाती है. लंबे समय तक खांसी रहने पर टीबी की जांच निकट के सरकारी अस्पतालों में की जाती है. इसका लाभ लेना चाहिये. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. किसी प्रकार की समस्या होने पर निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …