27 नवंबर को होगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन का विजन 2040 कार्यक्रम—
आने वाले 15-20 वर्ष में हमारा दरभंगा शहर कैसा हो इसपर किया जाएगा चर्चा परिचर्चा

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आयोजित विजन 2040 दरभंगा कार्यक्रम का तिथि 1 सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना दरभंगा नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास व नगर कोषाध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा की विजन 2040 दरभंगा का उदेश्य हैं की आने 15-20 वर्ष के बाद हम अपने दरभंगा शहर को कहा देख रहे हैं क्या वर्ष 2040 तक दरभंगा शहर में एम्स आईटी पार्क तारामंडल घोषित सभी ओवर ब्रिज चिल्ड्रेनस पार्क जलजमाव मुक्त जाम मुक्त दरभंगा का सपना देख सकते हैं इसके लिए दूरगामी सोच के साथ काम करना होगा शहर के तमाम जन-प्रतिनिधियों को एक साथ आगे आकर इसपर काम करना होगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी पार्षद पद के प्रत्याशी इस चुनाव में भाग ले रहे हैं उन सभी को आमंत्रित किया जा रहा हैं ताकि हम सब मिलकऱ दरभंगा शहर को स्वच्छ सुंदर और विकसित बनाने के सपनो को पूरा कर सके यह कार्यक्रम पहले 20 नवंबर को होना था लेकिन इस कार्यक्रम की तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ाकर 27 नवंबर को कर दिया गया हैं जिसके लिए एमएसयू कार्यालय लहेरियासराय में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दिया गया हैं संगठन के सदस्यो ने कहा कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार कर जल्द ही स्थान का भी घोषणा कर दिया जाएगा जिसमे दरभंगा शहर के तमाम प्रतिनिधि के साथ मिलकर विजन 2040 दरभंगा कार्यक्रम पर चर्चा परिचर्चा किया जाएगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal