Breaking News

फीस बृद्धि वापस लेने, स्कूल गुरु से समझौता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, विवि व कॉलेज में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने, विवि

 

आइसा ने सीनेट बैठक का किया घेराव।

फीस बृद्धि, स्कूल गुरु से अवैध समझौता करने वाले अधिकारियो पर कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुआ घेराव।

फीस बृद्धि वापस लेने, स्कूल गुरु से समझौता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, विवि व कॉलेज में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने, विवि

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

से लेकर कॉलेज तक आधारभूत संरचना दुरुस्त करने, ट्रेन से क्लास आने वाले छात्रों को ट्रेन पास देने, mba सहित अन्य वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए इंटर्नशिप, प्लेसमेंट की की व्यवस्था करने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा के द्वारा सीनेट बैठक का घेराव किया गया। मार्च नागार्जुन मूर्ति के समीप से निकाला गया जो नरगौना गेट पर जाकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया। भ्रष्ट कुलपति मुर्दाबाद, चोर कुलपति वापस जाओ, स्कूल गुरू समझौता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करो, mba के छात्रों को प्लेसमेंट, इंटर्नशिप की सुविधा देना होगा, ट्रेन से यात्रा करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रेन पास देना होगा आदि नारा लगा रहे थे। गेट पर आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेल रही है। स्नातकोत्तर में सीबीसीएस को लागू कर दिया गया है लेकिन उसके सिलेबस के आधार पर अभी तक बुक की व्यवस्था लाइब्रेरी में नही किया गया है।
उन्होंने कहा कि लंबे लड़ाई के बाद विवि ने स्कूल गुरु के साथ असंवैधानिक समझौता को रद्द किया है लेकिन समझौता करने वाले अधिकारियों पर अभी तक कार्रवाई नही हुई है।
उन्होंने विवि प्रशासन से करवाई की मांग की है।
वही सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि जब छात्र स्नातकोत्तर विभाग या महाविद्यालय में एडमिशन कराने आते है उसने सभी आधारभूत संरचना के नाम पर पैसा लिया जाता है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नही। न तो शौचालय सही और न ही पानी का सही व्यवस्था। क्लास रूम का बात ही छोर दिया जाय। सारा का सारा पैसा लूट के हवाले हो जाता है।
उन्होंने कुलपति से मांग किया कि मांग किया कि विवि व महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जाय।
वही उन्होंने कहा कि एमबीए सहित अन्य वोकेशनल छात्रों को प्लेसमेंट व इंटर्नशिप देने की मांग कुलपति से की।
वही आइसा जिला सचिव विशाल माझी ने कहा की ट्रेन से क्लास आने वाले छात्र-छात्राओ को ट्रेन पास कुलपति से देने की मांग की।
वही आइसा नेता मयंक कुमार यादव ने सीएम लॉ कॉलेज को पूर्ण स्वयत्तता देने की मांग की।
घेराव में राहुल राज, अनिकेट रंजन, मोहम्मद सुफियान,मोहमद्द तालिब, आशीष कुमार, एनएसयूआई के विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, गंधर्व झा शामिल थे। घेराव के दौरान प्रॉक्टर अजित कुमार चौधरी से वार्ता हुई उन्होंने 6 जनवरी को कुलपति से वार्ता कराने का अस्वाशन दिया। तब जाकर सीनेट घेराव को खत्म किया गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …