भीषण ठंड को देखते हुए लायंस क्लब आफ दरभंगा टाऊन ने बीती रात में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री _ प्रसूति रोग विभाग के रोगियों के बीच एक सों कमलों का वितरण किया। विभाग के हर वार्ड में जाकर स्वंग सदस्यों ने कम्मल का वितरण

किया। अध्यक्ष एस एम माइकल ने बताया कि क्लब हर वर्ष जाड़े में जरूरत मंडो के बीच कम्मल का वितरण करती आई है, उसी क्रम में इस वर्ष भी अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में क्लब ने कम्मलों का वितरण किया है। इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन अनिल कुमार सिंह, पूर्व गवर्नर पवन कुमार सुरेका, डा उत्सव राज, कार्यक्रम के संयोजक सौरव सुरेखा,राहुल मिश्रा, अभिषेक चौधरी, विशाल पंसारी, सतीश सिंह, कुणाल कुमार, अमारनथ कुमार सदस्यों ने अपना योग दान दिया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal