कृषि यांत्रिकरण मेला में बिके 79 कृषि यंत्र
यंत्रों पर दिए गए 39 लाख रुपये का अनुदान
दरभंगा स्थानीय नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान), लहेरियासराय में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के आज समापन समारोह के अवसर पर सबसे ज्यादा संख्या में बहादुरपुर प्रखण्ड के किसानों ने कृषि यंत्रों का क्रय किया।
वहीं राशि की दृष्टि से सबसे ज्यादा बहेड़ी प्रखण्ड के किसानों ने कृषि यंत्र खरीदें।

कृषि मेला में विक्रय किये गए 79 कृषि यंत्रों पर कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा 39 लाखों रुपए का अनुदान दिया गया।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) शम्भू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों में 79 कृषि यंत्रों का विक्रय किया गया है, जिसमें ट्रिपर कंबाइनडर थ्री व्हील, ट्रिपर कंबाइनडर ट्रैक्टर चलित, चास कटर, इलेक्ट्रिक मोटर, सुपर सीडर इत्यादि यंत्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों ने बढ़-चढ़कर मेले में हिस्सा लिया और सामान्य दिनों में भी कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाते रहेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal