महागठबंधन का बिहार बंद सफल।
बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अपने टीम के साथ बंद में लिया भाग
एनआरसी-सीएए कानून ही मोदी सरकार के सत्ता अंत करेगा-नजरे

एनआरसी-सीएए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद सफल रहा। बंद का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया मुश्लिम बेदारी कारवां की टीम भी बेदारी करवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम के नेतृत्व में सड़क पर उतरी। श्री आलम ने बताया कि आज महागठबंधन का बिहार बंद सफल रहा। उन्होंने कहा कि आज की बंदी ने मोदी सरकार को यह दिखा दिया कि यह कानून बिहार में चलने वाला नही है और अगर बिहार में लागू होता है तो बिहार वासी मोदी सरकार से लड़ने को तैयार है।
श्री आलम ने कहा कि एनआरसी-सीएए कानून ही मोदी सरकार का अंत करेगा और उनको सत्ता से बेदखल करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में इस काले कानून के खिलाफ लोग सड़क पर है। मोदी सरकार और उनकी पुलिस इस आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है। यह आंदोलन अब दबने वाला नहीं है। यह आंदोलन मोदी सरकार को दबा देगा। कार्यक्रम में बदरूलहोदा खान, तनवीर आलम नौशाद, नवीन खटिटक, मोतिउर रहमान मोती, अशरफ सुबहानी, टिंकू बाबू, शौकत अली, महबूब आदी बड़ी संख्या में लोग दरभंगा टावर पर दरभंगा प्रशासन के साथ मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal