बिषय- जी.एस.टी. पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आवासीय सभागार में डी.बी. कालेज के सहायक प्रोफेसर डाॅ शैलेश कुमार

सिंह, प्रधानाचार्य डाॅ नंद कुमार व विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के अध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर एच. के. सिंह द्वारा समसामयिक विषय जी.एस.टी. पर संपादित जी. एस. टी. – लाॅ एण्ड इम्पलीमेन्टेशन पुस्तक का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस. के. सिंह के द्वारा किया गया।
इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर एस. के. सिंह ने कहा कि, डी.बी. कालेज जयनगर के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में आयोजित सेमिनार पर प्रकाशित पुस्तक विशेष रूप से व्यापारी वर्ग के लिए जन उपयोगी है। यह प्रयास काफी सराहनीय है इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। शिक्षण संस्थानो में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से कई सीनेट व सिंडीकेट सदस्य, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, विकास पदाधिकारी के के साहू, संतोष कुमार, डाॅ चंद्रभानू प्रसाद सिंह, डाॅ आनंद कुँवर, डाॅ रंजना, डाॅ अनंतेश्वर यादव सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal