नागरिक समाज के द्वारा डीएमसीएच बचाओ-दरभंगा एम्स बनाओ कन्वेंशन का आयोजन

दरभंगा के नागरिक समाज के तत्वावधान में दरभंगा डीएमसीएच बचाओ-एम्स बनाओ कन्वेंशन आयोजित की गई। कन्वेंशन की अध्यक्षता भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, योगेन्द्र राम, माकपा जिला नेता दिलीप भगत, हम के जिला अध्यक्ष मनोज सदा, राजद के लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ पप्पू की अध्यक्ष मण्डल ने किया।
विचार गोष्ठी में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता यथा राजद जिलाध्यक्ष उमेश राय, भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माकपा जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, भाकपा जिला मंत्री नारायणजी झा, कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ मिश्र, सहित जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सुमन, सुप्रसिद्ध कवि शंकर प्रलामी शहर के बुद्धिजीवी, चिंतकों ने अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि डीएमसीएच गरीबों का लाइफ लाइन है। अगर डीएमसीएच की भूमि हस्तांतरित कर के एम्स को दी गई तो इसका अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा।
एम्स बनना चाहिए लेकिन इलाज का जो पुराना ढाँचा है, उसको भी समृद्ध करना चाहिए। एम्स के लिए जितनी भूमि चाहिए वो शहर में शोभनचौरा जैसी जगहों पर आसानी से उपलब्ध है। फिर भी डीएमसीएच की भूमि पर सरकार की कुदृष्टि चिंतनीय है।
विचार गोष्ठी में संघर्ष मोर्चा के गठन, विधानसभा, विधानपरिषद से शीतकालीन सत्र में आवाज बुलंद करने की अपील, संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
जनता के स्वास्थ्य अधिकार की लड़ाई के लिए आयोजित इस कन्वेंशन से दरभंगा सहित आसपास के तमाम जिलों के आमजन सहित पड़ोसी देश नेपाल लोंगो का सहारा एक मात्र डीएमसीएच के अस्तित्व की सुरक्षा करते हुए डॉक्टरों, कर्मचारियों आदि के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली एवं जाँच घर को जल्दी शुरू कर उन्नत इलाज की गारंटी की माँग भी रखी गई।
नागरिक समाज के कन्वेनर उमेश राय ने आगे की कार्यनीति को स्पष्ट करते हुए आगामी कार्यवाही की रूपरेखा गोष्ठी में रखी।
विचार गोष्ठी से एम्स बनाने के लिए वैकल्पिक जमीन का विवरण के साथ मांग पत्र प्रमंडलीय आयुक्त, दरभंगा जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर माले नेता देवेन्द्र कुमार, ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा, माकपा नेता गोपालजी ठाकुर, भूषण मंडल, सदीक भारती, नंदन कुमार सिंह, केसरी यादव, राजद नेता मो वाशिष्ठ, महेश यादव, समाजिक कार्यकर्ता रामबुझावन यादव, रामशंकर सहनी, अधिवक्ता दिलीप कुमार मिश्र, मो रिजवान उर्फ मुन्ना, इंसाफ मंच के जिला सचिव मो अकबर रजा, विष्णुचन्द्र पप्पू, मो असगर भाकपा नेता शिव कुमार सिंह सहित कतिपय लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राजद नेता लक्ष्मेश्वर सिंह पप्पू ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal