टीबी मरीज के परिजनों को जांच व दवा सेवन को ले फाउंडेशन के सदस्यों ने किया क्षेत्र भ्रमण
पीएमटीपीटी लागू होने से टीबी मरीजों की संख्या में आ रही कमी
यक्ष्मा पदाधिकारी से कार्यक्रम को लेकर किया विर्मश
टीबी उन्मूलन में प्रोग्रैमेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (पीएमटीपीटी) की महत्वपूर्ण भूमिका

दरभंगा. राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे प्रोग्रैमेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (पीएमटीपीटी) कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर डब्लयूजे क्लिंटन फाउंडेशन के दो सदस्यीय टीम टीबीडीसी कार्यालय पहुंचे. साथ ही उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. आज दूसरे दिन फाउंडेशन के सीनियर डाटा अनिलिस्ट दीपक एबं विंधिया वात्स्यायन ने यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एके सिंह व टीपीटीसी समन्वयक के साथ पीएमटीपीटी कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान यक्ष्मा मरीज के परिजनों के एक्सरे जांच व छह माह तक दवा देने को लेकर जानकारी ली. बताया गया कि विभाग के द्वारा अब तक दो हजार घरों के आठ हजार सदस्यों को यह दवा दी गयी है. बताया गया कि प्रत्येक माह चार सौ से पांच सौ टीबी मरीज चिन्हित किये जाते हैं. उसके बाद उनके घरों के सदस्यों की जानकारी लेकर यह दवा दी जा रही है.
टीबी मरीज के परिजनों से की मुलाकात
फाउंडेशन के विंधिया वात्स्यायन ने सदर प्रखंड के शीशो, गौसाघाट एबं बहादुरपुर प्रखंड के पुर्खोपट्टी व दीपक ने हायाघाट प्रखंड के रतनपुरा एबं हनुमाननगर प्रखंड के उखरा गांव का विजिट कर टीबी मरीज के साथ रह रहे परिवार के सदस्यों से भेट कर टीपीटी के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र चौधरी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकरी ली. चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया की पीएमटीपीटी लागू होने से टीबी मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है जो टीबी उन्मूलन के लिए शुभ संकेत है. विदित हो कि यह कार्यक्रम डब्लयू जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से वर्ल्ड विज़न द्वारा किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत टीबी मरीज के साथ रह रहे लोगों को आइएनएच की दवा दी जा रही है, ताकि भविष्य में उन्हें टीबी से मुक्ति मिल सके. बता दें कि सरकार के द्वारा 2025 तक टीबी उम्मूलन की योजना बनायी गयी है. मौके पर चन्दन कुमार, आदर्श सिंह, धीरज यादव, राजीव झा, पिंकी कुमारी, सरिता पॉल, संतोष कुमार, गणेश झा, जनार्दन प्रसाद, रजनीश मेहता, चंद्रशेखर मिश्रा, आशीष मसीह एबं रश्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal