Breaking News

नये साल में मरीज व परिजनों को मिलेगा जीविका दीदी के रसोई का पौष्टिक भोजन सरकार का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद डीएमसीएच में मिलेगी सुविधा

नये साल में मरीज व परिजनों को मिलेगा जीविका दीदी के रसोई का पौष्टिक भोजन

सरकार का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद डीएमसीएच में मिलेगी सुविधा

जीविका व अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी

दीदी की रसोई के अतिरिक्त अन्य कैंटीन खोलने की अनुमति नहीं

दरभंगा. . डीएमसीएच के मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब जीविका दीदियों की ‘दीदी की रसोई का पौष्टिक भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के इंडोर मरीजों के लिए शुद्ध व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था के लिए इसका जिम्मा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति (जीविका) द्वारा संचालित दीदी की रसोई को देने का निर्णय लिया है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. डीएमसीएच अधीक्षक की ओर से डाइट सेक्शन दिया गया है. रसोई शुरू होने से पहले उसके रिनावनेशन के लिये अस्पताल प्रशासन की ओर से बीएमएसआईसीएल को पत्र भेजा गया है. वहीं डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा ने भी एक कैंटीन देने का विचार किया है. इधर जीविका की ओर से भी रसोई शुरू करने को लेकर विभागीय पहल तेज कर दी गयी है. सरकार से यहां अनुमति मिलने के बाद डीएमसीएच में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जायेगा. वहीं परिजनों को भी किफायती दर पर यह सुविधा प्रदान की जायेगी. विदित हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दीदी की रसोई के अतिरिक्त अन्य कोई कैंटीन खोलने की अनुमति नहीं होगी.

चार सौ जीविका दीदी को दी जायेगी ट्रेनिंग

विभागीय निर्देश के बाद डीएमसीएच में रसोई शुरू करनी है. इसे लेकर करीब चार सौ जीविका दीदी को प्रशिक्षित किया जायेगा. विदित हो कि अस्पताल व कॉलेज में रोजाना सैकड़ों लोगों का भोजन बनना है. इसे लेकर पुख्ता तैयारी की जा रही है, ताकि कार्य शुरू होने के बाद किसी प्रकार की समस्या न हो. बता दें कि मरीज को दिये गये भोजन का भुगतान सरकार को करना है. वहीं परिजनों को भी सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. बताया गया कि दीदी की रसोई के संचालन को लेकर बिजनेस प्लान तैयार कर लिया गया है, अलग-अलग मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मानव संसाधन (मैनपावर) की आवश्यकता, पूंजी के निवेश इत्यादि का आकलन करने के बाद इसे क्रियान्वित किया जा रहा है.

मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भोजन की थाली का दर तय होगा

जानकारों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में मरीजों, उनके परिजनों व कर्मियों की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के बाद भोजन की थाली का दर तय किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन व जीविका समूह दोनों मिलकर दर का निर्धारण करेंगे. वर्तमान में जिला अस्पतालों व अनुमंडलीय अस्पतालों में संचालित दीदी की रसोई में प्रति व्यक्ति 150 रुपये की दर से राशि ली जाती है. जबकि हाल ही में मानसिक आरोग्यशाला, कोईलवर के लिए किए गए समझौते के तहत 157.03 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ रीचा गार्गी ने कहा कि डीएमसीएच में जीविका की रसोई शुरू करने को लेकर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर विभाग से संपर्क में हैं.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …