26 नवंबर को किसान आन्दोलन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिला सामाहरणालय पर होगा धरना
दरभंगा
(शनिवार) को स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े ऐतिहासिक दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर किसानों से वादाखिलाफी व विभिन्न ज्वलंत सवालों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा जिला समाहरणालय मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया जाएगा। इस धरना को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा सहित जिला और प्रदेश के कई वरिष्ठ किसान नेता संबोधित करेंगे। इस धरना में जिला के कोने-कोने से किसान अपने ज्वलंत सवालों को लेकर आएंगे। वही धरना के दौरान जिला अधिकारी को देश राज्य और स्थानीय स्तर के कई समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर किसानों के ज्वलंत सवालों की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। वही सरकार के द्वारा जो किसानों से वादाखिलाफी की गई है उसका भी भंडाफोड़ करेंगे। उक्त जानकारी अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि धरना के द्वारा हमारी मांग है कि धान अधिप्राप्ति में धांधली बंद करों, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ तथा निर्धारित कीमत पर पर्याप्त खाद की आपूर्ति हो, आवारा पशुओं की आवारागर्दी पर रोक लगे एवं बर्बाद फसलों का मुआवजा दो, सभी फसलों के लिए फसल बीमा पुनः बिहार में चालू करों, बाढ़-सुखाड़ एवं जल जमाव का स्थायी निदान करों, पिछले वर्ष का सहकारिता राशि का भुगतान, बकाया राशी का भुगतान, सोनमार घाट से हायाघाट बाँध में खरसर गांव लूईस गेट बनाकर पूरानी शांति नदी की धारा को चालू किया आदि है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal