Breaking News

 कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण मुद्दे पर कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री शशि भूषण हजारी जी के साथ

कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण मुद्दे पर कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री शशि भूषण हजारी जी के साथ

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

लगातार 1घंटे तक बैठक चली बैठक में तमाम मुद्दे पर बारीकी से चर्चा हुई। वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व 5 सदस्यों के साथ 13 सूत्री माँग पत्र सोपे जो निम्न है।
1 कुशेश्वरस्थान विधानसभा का छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना करवाया जाए
2 विधानसभा के अंतर्गत हर पंचायत में एक-एक प्राथमिक उपचार केंद्र खुलवाया जाए 3 विधानसभा के अंतर्गत सभी उच्च विद्यालय में समुचित शिक्षक की बहाली करवाया जाए
4 सती घाट से पलिया तक जर्जर रोड का डबल लाइन बनाया जाए 5 परकोलिया से सिरसिया तक वाटर वेज बांध का मिट्टी करण किया जाए
6 मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में जल नल योजना का अपने स्तर से जांच किया जाए
7 विधानसभा के अंतर्गत सोहर बाघाट सहित विभिन्न जगह पर पुल का निर्माण जल्द करवाया जाए
8 कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी का प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी का मनमानी पर रोक लगाया जाए
9 आदरणीय विधायक महोदय अपने विधानसभा क्षेत्र का जनताओं का दुख दर्द को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया जाए
10 विधानसभा के अंतर्गत सभी उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगवाया जाए 11 विधानसभा के अंतर्गत सभी सरकारी बिजली पोल पर LED लाइट लगवाया जाए
12 विधानसभा के अंतर्गत सभी उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार का सेमिनार का आयोजन करवाया जाए
13 विधानसभा के अंतर्गत सभी गरीब किसानों के लिए समुचित जगह पर स्टेट बोडींग गरवाया जाय जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा मेरे तमाम मांगो को स्वीकार कर लिए गया है हर मुद्दे पर जल्द सकारात्मक पहल करने की बात आदरणीय विधायक महोदय ने कही वही अध्यक्ष विकाश कुमार ने कहा ये तमाम मांग कुशेश्वर स्थान क्षेत्र के छात्र छात्राओं गरीब किसानों के हित के लिए है वही युवानेता सैफ अली ने कहा विधायक महोदय इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल करेंगे तो कुशेश्वर स्थान विधानसभा के छात्र छात्राओं और युवाओ के लिए ऐतिहासिक होगा उपस्थित शिवजी कुमार, मो सुल्तान, युवराज कुमार, सुमित कुमार, जिला एसएम कालीचरण यादव सहित दर्जनों युवानेता उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …