“शहनाज हुसैन सिग्नेचर सलोन” में नये चिकित्सा पद्धति “काॅस्मेटोलाॅजी विथ लेजर ट्रीटमेंट फाॅर स्कीन एंड हेयर” के मद्देनजर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

शहनाज हुसैन सलोन की प्रोपराइटर डाॅ रंजना रानी मिश्रा ने कहा कि अपने शहर दरभंगा में पहली बार ऐसे चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की गयी है, जिसमें बेसिक ऑफ काॅस्मेटोलाॅजी, स्कीन पीलिंग, हेयर फाॅल ट्रीटमेंट, एंटी एजिंग फेसियल, स्कीन टाईटनिंग, स्कीन व्हाइटनिंग, ब्रेस्ट इनलार्जमेंट सहित इत्यादि तरह की समस्याओं का समाधान कम समय और अत्यंत ही कम दरों पर किया जाएगा ! इन सभी समस्याओं के विशेषज्ञ चिकित्सक दिल्ली से माह में दो बार यहाँ आकर उक्त समस्याओं का समाधान करेंगे !
फिलहाल दिल्ली से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ पुष्पेन्द्र वत्स ने कहा कि इस तरह की हर समस्याओं का समाधान लेजर एवं फिलर पद्धति के द्वारा यहाँ किया जाएगा ! दिल्ली से भी कम दर पर यहाँ इलाज किया जाता है !
उक्त प्रेस कांफ्रेंस में शहनाज सलोन की प्रोपराइटर डाॅ रंजना रानी मिश्रा, दिल्ली से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ पुष्पेन्द्र वत्स, अभिषेक झा, सिमरन सिंह इत्यादि मौजूद थे !
डाॅ रंजना रानी मिश्रा
प्रोपराइटर
शहनाज सिग्नेचर सलोन
जी एम रोड, दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal