*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हर शनिवार को सिंगल विंडो सिस्टम से पेंशन संबंधी संचिकाओं का होगा निष्पादन- कुलसचिव
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में अब प्रत्येक शनिवार को सिंगल विंडो सिस्टम से पेंशन संबंधी संचिकाओं का निष्पादन किया जाएगा। इस आशय का निर्णय आज कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में पेंशन शाखा एवं उप कुलसचिव शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक में लिया गया। बैठक में पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, उप कुलसचिव द्वितीय डा दिव्या रानी हंसदा, सहायक वित्त पदाधिकारी डा श्रीमोहन झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा विनोद बैठा, प्रेस व मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया, विनोदानंद मिश्र, शिशिर नाथ झा, श्रवण कुमार झा, संजीव कुमार, राम ललित सिंह, अजय कुमार अजय, मुकेश कुमार तथा अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
कुलसचिव ने बताया कि आज ही प्रधानाचार्य एवं स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है कि वे अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों के पेंशन संबंधी आवेदन एवं कागजातों को अग्रसारित करते समय स्पष्ट रूप से उल्लेख करेंगे कि संबंधित व्यक्ति के पास महाविद्यालय या विभाग तथा विश्वविद्यालय की किसी भी प्रकार की राशि बकाया नहीं है। अथवा यदि अग्रिम राशि बकाया है तो कितनी राशि बकाया है, इस आशय का भी स्पष्ट उल्लेख करेंगे। अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अपने कार्यालय से नोड्यूज सहित अन्य सभी संबंधित पेपर जब तक पेंशन कार्यालय में जमा नहीं करेंगे, तब तक उनका पेंशन स्थगित रहेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal