Breaking News

दरभंगा लायंस क्लब के द्वारा ग़रीबों में भोजन वितरण किया गया।

लायंस क्लब ने ग़रीबों में भोजन वितरण किया

लायंस क्लब ऑफ़ दरभंगा टाउन ने जरूरतमंदों को भोजन के अपने चौथे मासिक कार्यक्रम का ‘ लायंस थाली’ के नाम से शानदार आयोजन किया ।यह आयोजन  लक्ष्मीसागर मन्दिर के बगल में स्थित गौशाला में किया गया जहां हमने लगभग 125 लोगों के बीच अपने घर के बनाये हुए उत्तम भोजन की पैकेट का वितरण किया।आज के कार्यक्रम की सहयोग राशि लायन राज कुमारी मारीवाला की ओर से दी गयी और इसमें लायन पवन कुमार सुरेका, लायन एस.एम . माईकल,लायन अभिषेक चौधरी ,लायन सोनू जैन ,लायन राज कुमारी मारिवाला एवम लायन नीतू चौधरी ने भोजन वितरण में सहयोग किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …