Breaking News

समस्तीपुर / कल्याणपुर -फाइलेरिया देता है विकलांगता को जन्म, प्रभावित होता है रोगी का जीवन -स्वच्छता का ध्यान एवं नियमित व्यायाम से फ़ाइलेरिया मरीजों का विकलांगता से बचाव संभव

-फाइलेरिया देता है विकलांगता को जन्म, प्रभावित होता है रोगी का जीवन
-स्वच्छता का ध्यान एवं नियमित व्यायाम से फ़ाइलेरिया मरीजों का विकलांगता से बचाव संभव
-कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

समस्तीपुर,  विकलांगता किसी भी व्यक्ति के लिए अभिशाप साबित हो सकती है। इसके बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु हर वर्ष तीन दिसंबर को विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। विश्व में विकलांगता के कारणों में फाइलेरिया एक प्रमुख कारण है. फाइलेरिया से होने वाले हाथीपांव के कारण रोगी की विकलांगता उसके पूरे जीवन को प्रभावित करती है. विश्व में अभी भी बड़ी संख्या में लोग हाथीपांव के शिकार होने की जद में हैं.

फाइलेरिया मरीज अपने रोग प्रबंधन के प्रति हो जागरूक:

फाइलेरिया के मरीजों को अपने रोग प्रबंधन के प्रति जागरूक होना जरूरी है. यह बातें विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर लेपरा सोसायटी के प्रोग्राम मैनेजर अमर सिंह ने कही. उन्होंने बताया हाथीपांव से ग्रसित मरीज की देखभाल के लिए राज्य में मॉरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिस्टेबिलिटी प्रीवेंशन यानि एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है. एमएमडीपी किट के वितरण के साथ इसके इस्तेमाल की जानकारी दी गयी है. फ़ाइलेरिया मरीजों की सहूलियत के लिए राज्य के सभी जिलों में एमएमडीपी क्लिनिक की स्थापना की जा रही है.
लेपरा सोसायटी के द्वारा बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया
जागृति परियोजना बिहार की टीम लेपरा द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस के शुभ अवसर पर गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई थी। समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं के बीच तीन संकुल के दस विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी परीक्षा, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता कुष्ठ रोग और एलएफ की विकलांगता को कैसे रोका जाए, प्रभावित लोगों के समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान पर केंद्रित थी। 10 स्कूलों से 10 छात्रों का चयन किया गया है और कल्याणपुर के ब्लॉक प्रमुख और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किए गए हैं।
मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रीमती कृष्णा देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनिंदर सिन्हा, सरिता कुमारी ,मनीषा कुमारी, लाल बाबू पंडित, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …