Breaking News

दरभंगा पिस्टल गोली मैगजीन के साथ धराया वारंटी अर्जुन कुमार सहनी

दरभंगा पिस्टल गोली मैगजीन के साथ धराया वारंटी नगर थाना क्षेत्र शिवाजी नगर से सालों से था फरार आपको बताते चलें कि नगर थाना के थाना अध्यक्ष एच एन सिंह वं पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग करने के क्रम में इमली घाट की तरफ से आ रहे अपराधकर्मी अर्जुन कुमार सहनी पिता टुनटुन सहनी उर्फ टुनु सहनी को गिरफ्तार किया गया। जो साकिन मौलागंज थाना लहेरियासराय जिला दरभंगा के निवासी है। उनके पास से एक देशी पिस्टल जिंदा गोली मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी लहेरियासराय थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा लूट केश में जेल जा चुका है उक्त अपराधी की गिरफ्तारी काफी दिनों से तलाश में थी।

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

22:24