दरभंगा पिस्टल गोली मैगजीन के साथ धराया वारंटी नगर थाना क्षेत्र शिवाजी नगर से सालों से था फरार आपको बताते चलें कि नगर थाना के थाना अध्यक्ष एच एन सिंह वं पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग करने के क्रम में इमली घाट की तरफ से आ रहे अपराधकर्मी अर्जुन कुमार सहनी पिता टुनटुन सहनी उर्फ टुनु सहनी को गिरफ्तार किया गया। जो साकिन मौलागंज थाना लहेरियासराय जिला दरभंगा के निवासी है। उनके पास से एक देशी पिस्टल जिंदा गोली मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी लहेरियासराय थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा लूट केश में जेल जा चुका है उक्त अपराधी की गिरफ्तारी काफी दिनों से तलाश में थी।
