Breaking News

दरभंगा लहेरियासराय थाना क्षेत्र में किलाघाट बाजितपुर रामबाग मुहल्ला से विदेशी शराब का होम डिलीवरी करते हुए रंगे हाथ श्याम सहनी पिता स्वर्गीय परमेश्वर  सहनी जो किलाघाट रामबाग का रहने वाला है। उसे ऑफिसर चॉइस 3 बोतल 180ml शराब के साथ सीआईएडी बल मध निषेध इंस्पेक्टर सुरेश राम के द्वारा छापामारी के क्रम में पकड़ गया श्याम सहनी शराब के साथ पकड़ा गया जबकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर शराब की होम डिलीवरी करते हैं और सरकार पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाकर इस काम को जोखिम में डालकर करते हैं जब प्रशासन के द्वारा इन को गिरफ्तार किया जाता है और वह जेल चले जाते हैं फिर जेल से बाहर निकल कर यह वही काम करते हैं।

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …