दरभंगा लहेरियासराय थाना क्षेत्र में किलाघाट बाजितपुर रामबाग मुहल्ला से विदेशी शराब का होम डिलीवरी करते हुए रंगे हाथ श्याम सहनी पिता स्वर्गीय परमेश्वर सहनी जो किलाघाट रामबाग का रहने वाला है। उसे ऑफिसर चॉइस 3 बोतल 180ml शराब के साथ सीआईएडी बल मध निषेध इंस्पेक्टर सुरेश राम के द्वारा छापामारी के क्रम में पकड़ गया श्याम सहनी शराब के साथ पकड़ा गया जबकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर शराब की होम डिलीवरी करते हैं और सरकार पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाकर इस काम को जोखिम में डालकर करते हैं जब प्रशासन के द्वारा इन को गिरफ्तार किया जाता है और वह जेल चले जाते हैं फिर जेल से बाहर निकल कर यह वही काम करते हैं।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal