
दरभंगा में तमंचे लिए हुए युवक ने महिला प्रत्याशी के बेटे को पिस्टल चमकाते हुए दीया धमकी सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल वही इस वीडियो की चर्चा दरभंगा शहर में जगह-जगह हो रही है। दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वही कोई व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया। जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैल रही है। हाथ में पिस्टल लिए युवक दूसरे युवक को एक वार्ड पार्षद की प्रत्याशी का समर्थन होने की बात कह रहा है और पिस्टल उसे हटाते हुए कहता है की गोली मार देंगे मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है प्रत्याशी के पुत्र का नाम लेते हुए उसने उसे भी देख लेने की बात कही है। लोगों का कहना है कि यह वीडियो यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के बेला के पास का है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal