मखाना अनुसंधान केन्द्र दरभंगा में एक दिवसीय उन्नत खेती प्रक्षेप दिवस सह कृषक वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा के सह संयोजक और अध्यक्ष डॉक्टर आई़ एस सिंह ने किया । किसानों से बात करते हुये विज्ञानिक मनोज कुमार ने कहा कि हमारे यहाँ उन्नत किस्म के स्वर्ण वेदही करके बीज विकसित कि गई हैं जो बीज सभी किसानों को मुफ्त में दिया गया हैं ।
इस बीज की खासियत यह हैं कि कम लगत में ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा । प्रशिक्षण शिविर में दरभंगा के आसपास गाँव के 40 किसानों ने भाग लिया । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् पूर्वी के निदेशक बी पी बट्ट् जिनके निर्देश में यह प्रोग्राम का सफल आयोजन हो पाया हैं । मौके पर डॉक्टर बी आर जाना , एस एम राउत , अशोक कुमार , आलोक कुमार लोग मौजूद थे
संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live
व्हाट्सएप 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal