Breaking News

मखाना अनुसंधान केन्द्र दरभंगा में एक दिवसीय उन्नत खेती प्रक्षेप दिवस सह कृषक वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन किया गया।

मखाना अनुसंधान केन्द्र दरभंगा में एक दिवसीय उन्नत खेती प्रक्षेप दिवस सह कृषक वैज्ञानिक वार्ता का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

जिसका उद्घाटन मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा के सह संयोजक और अध्यक्ष डॉक्टर आई़ एस सिंह ने किया । किसानों से बात करते हुये विज्ञानिक मनोज कुमार ने कहा कि हमारे यहाँ उन्नत किस्म के स्वर्ण वेदही करके बीज विकसित कि गई हैं जो बीज सभी किसानों को मुफ्त में दिया गया हैं ।

इस बीज की खासियत यह हैं कि कम लगत में ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा । प्रशिक्षण शिविर में दरभंगा के आसपास गाँव के 40 किसानों ने भाग लिया । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् पूर्वी के निदेशक बी पी बट्ट् जिनके निर्देश में यह प्रोग्राम का सफल आयोजन हो पाया हैं । मौके पर डॉक्टर बी आर जाना , एस एम राउत , अशोक कुमार , आलोक कुमार लोग मौजूद थे

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप   9097031527

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …