रामगढ़ :- राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सह चतरा के नव निर्वाचित विधायक सत्यानन्द भोगता शनिवार संध्या रजरप्पा मंदिर पहुंचकर मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की

 

मां छिन्नमस्तिका के मंदिर पहुंच पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक सत्यानन्द भोगता, की पूजा अर्चना

रामगढ़ :- राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सह चतरा के नव निर्वाचित विधायक सत्यानन्द भोगता शनिवार संध्या रजरप्पा मंदिर पहुंचकर मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

की। पूजा-अर्चना के बाद श्री भोगता ने कहा कि झारखंड की जनता की प्रगति एवं खुशहाली के लिए मां की आराधना की। मुखिया खेदु यादव,राजद का युवा जिला अध्यक्ष प्रतीक यादव,पवन कुमार ,संतोष यादव,कैलास भारती,उदय यादव,जितेंद्र सार्थक,अरुण कुमार,जगदीश कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप  9097031527

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …