Breaking News

हाजीपुर के युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवा कांग्रेस के महासचिव जी अपराधी के द्वारा गोली मर कर हत्या के विरोध में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री जी का पुतला दहन किया गया।

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल झा के नेतृत्व में हाजीपुर के युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवा कांग्रेस के महासचिव जी अपराधी के द्वारा गोली मर कर हत्या के विरोध में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री जी का पुतला दहन किया गया।

रिपोर्ट राजु सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राहुल झा ओर त्रिभुवन कुमार ने किया मामले कि जाच सीबीआई से कराई जाय और परिजन को सरकार मुआवजा दे। कानून व्यवस्था के नाम पर आये सरकार नीतीश कुमार उसके राज में महा जगल राज है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार में बाहर है अपराधियों का सरकार है मैं नीतीश कुमार से मांग करते है कि हाजीपुर में गोली मारकर हत्या किया गया है इसकी CBI जाँच हो ओर उनके परिजनों को सरकार नोकरी दे और पूर्ण मुआबजा दे वहीं अदिति सिंह ने कहा कि करकर में जागल राज है दरभंगा में बीते महीनो में दर्जनों हत्या हुई सरकार अभी सो रही है। खुदादा जी ने कहा कि मामले को सीबीआई जांच नहीं हुई तो युवा कांग्रेस ओर NSUIउग्र आंदोलन करने पर बिबास होगी।
वहीं NSUI जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर फेल साबित हुई।वही संकर सिंह ने कहा बिहार में कोई भी सुरक्षित नही है
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अदिति सिंह, इंतेखाब इंतखाब आलम, उपाध्याय देवकी नंदन ठाकुर, प्रभाकर जी, जाहिद, प्रनेज, सूफियान, रहमत अली खान, अंकित झा, मनीष कुमार,

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप 9097031527

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …