
वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी डॉ जमाल हसन ने वार्ड 20 के कब्रिस्तान के सामने का मुख्य नाला जो कभी साफ ही नही हुआ था, वहां नगर निगम का जेसीबी मंगवाया और खड़े हो कर नाले को साफ करवाया। नाले की हालत पूरी तरह से जर्जर थी, नाला से पानी निकल कर रोड पर आ रहा था और लोगो के घरों में जा रहा था।अगल-बगल के स्थानीय लोगों ने यह कहा कि पिछला पार्षद चुनाव के बाद झांकने तक नहीं आता था, काम तो बहुत दूर की बात है।
नाला की सफाई के दौरान डॉ जमाल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वार्ड 20 की जनता की सेवा करना हमारा फर्ज है, मैं इस वार्ड की हर जगह से खुद भी गुजरता हूं तो वहां कोई भी समस्या होगी तो वो दिक्कत तो मुझे भी उठाना पड़ता है ना। पिछले 30 सालों से इस वार्ड का एक भी नाला सही से साफ नही हुआ था,चुनाव जीतने के बाद पार्षद ठेकेदारी कर पैसा कमाने में लगे थे। मैं बचपन से इस वार्ड में रहा हूं, हर एक गली की हालत बुरी बनी है पर मेरी कोशिश पूरी रहेगी की पुरे 48 वार्ड में सुंदर और स्वच्छ वार्ड में वार्ड 20 सबसे ऊपर रहे।
डॉ जमाल हसन ने कहा की जनता क्या खोजती है पार्षद से, वो तो रोड साफ, नाला साफ और सरकारी सुविधा पर इस वार्ड की जनता को कुछ भी नही मिला, तभी तो हमें चुना और जब हमें चुना है तो हमें पूरी जिम्मेदारी से अपने काम को करना है। आज इस वार्ड में जब मैं खड़ा हो कर काम करवाता हुं तो लोग खुद से आ कर बोलते है की आप बहुत अच्छा काम कर रहे है,आप के समय में वार्ड में सब काम बहुत ही अच्छे से हो रहा है और जब मुझे यह तारीफ मिलती है तो मन खुश हो जाता है, इससे बड़ी कमाई कुछ है भी नही की लोग आपके काम से खुश हो रहे हो।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal