स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने में मधुबनी यूनिसेफ टीम का योगदान सराहनीय- एसडीओ

मधुबनी – स्थानीय अतिथि होटल के सभागार में यूनिसेफ का सालाना रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर अनुमंडलाधिकारी एवं अन्य आधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने की।
इस अवसर पर एसएमसी श्री झा ने यूनिसेफ के द्वारा किए गए सालभर के उपलब्धियों को पीपीटी के मार्फत से बहुत ही बारीकी से सबके सामने रखे। इसी क्रम में अनुमंडलाधिकारी श्री अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में यूनिसेफ मधुबनी टीम को भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मधुबनी यूनिसेफ टीम अन्य जिलों से अच्छा काम कर रही है। यूनिसेफ के ही प्रयास से जिले का स्वास्थ्य विभाग का कार्य प्रणाली बेहतर हुआ है। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एस. के. विश्वकर्मा, एसीएमओ डा. आर. के. सिंह, डीपीएम पंकज मिश्रा, सीडीओ जी.एम. ठाकुर, ने भी यूनिसेफ मधुबनी टीम के कार्य प्रणाली की तारीफें की। वहीं कार्यक्रम में डीएमओ डा. विनोद कुमार झा, आईसीडीएस के सीडीपीओ , अभिनय सिन्हा, डीसीएम नवीन कुमार दास, डब्लूएचओ से विनय कुमार, दरभंगा एसएमसी ओंकार चंद एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर यूनिसेफ टीम के द्वारा सभी आधिकारियों को फलदार पौधा उपहार स्वरूप भेंट कर’ पर्यावरण सुरक्षा के प्राथमिकता पर जागरूक किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal