वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
बाल अधिकार संरक्षण में रूपोलि गाँव को बनाया जा रहा रोल मॉडल
सीतामढ़ी:- बथनाहा, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद व सीडीपीओ कुसुम कुमारी के निर्देशन एवं बचपन बचाओ आंदोलन के पहल से बथनाहा प्रखंड के रुपौली गांव स्थित पंचायत भवन पर वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की मासिक बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक में बाल अधिकारों के संरक्षण के दृष्टि से आदर्श वार्ड बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। . इस दोरान बाल श्रम , बाल विवाह ,बाल तस्करी, बगैर किसी परिजन के साथ बच्चों का गांव से पलायन को रोकने हेतु सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने व स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का दाखिला साथ ही बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गाँव में गठित बाल समिति के सदस्यों के द्वारा बाल संरक्षण समिति के समक्ष बच्चों से जुड़ी समस्याओं को रखा गया. जिसके निदान हेतु बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा पहल करने आश्वासन दिया गया. बैठक में चिन्हित किए गए परवरिश योजना के पात्र बच्चे को योजना से जुड़वाने के लिए योजना बनाई गई ., उक्त बैठक में वार्ड सदस्य अजय सिंह, उपाध्यक्ष रुदल सिंह, आंगनवाड़ी सेविका सह संयोजक वार्ड बाल संरक्षण समिति पूजा कुमारी, रीता कुमारी, रीना कुमारी, मनोरमा देवी, बाल समिति के सदस्य बृजेश कुमार, आरती कुमारी, सुगंधी कुमारी, सीता कुमारी, सोनू कुमार, बृजेश कुमार, सदस्य सुधा कुमारी, ललिता कुमारी एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि कृति व मुकुंद कुमार चौधरी सहित आंगनवाड़ी सेविका व अन्य सदस्य बैठक में शामिल थे.