100 ईंट भट्ठों ने नहीं चुकाया है रॉयल्टी व जीएसटी

दरभंगा वाणिज्य कर दरभंगा के कार्यालय में संयुक्त कर आयुक्त वाणिज्यकर दरभंगा की अध्यक्षता में जिला खनन पदाधिकारी दरभंगा एवं केंद्रीय जीएसटी के पदाधिकारी तथा ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ खनन विभाग की रॉयल्टी, जीएसटी एवं सीजीएसटी बकाया को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
इस संबंध में संयुक्त कर आयुक्त वाणिज्यकर दरभंगा देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि दरभंगा जिले में 233 ईंट भट्ठा एवं चिमनी संचालित हैं, जिनमें से 133 द्वारा ही खनन विभाग को रॉयल्टी के साथ वाणिज्य कर को जीएसटी एवं सीजीएसटी जमा किया जा रहा है। लगभग 100 ईंट भट्ठा रॉयल्टी जमा नहीं कर रहे हैं न ही वाणिज्य कर में जीएसटी तथा केंद्रीय जीएसटी जमा कर रहे हैं।
उन्होंने आज दरभंगा ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ बैठक कर इस तथ्य से उन्हें अवगत कराते हुए बकायेदारों की सूची सौंप दी।
संयुक्त कर आयुक्त ने बताया कि वैसे ईट भट्ठा जिन्होंने अभी तक रॉयल्टी जमा नहीं किया है, के यहां खनन विभाग व वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रतिदन संयुक्त रूप से छापामारी की जा रही है और कार्रवाई की जा रही है
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal