अंबेडकर क्लब दरभंगा के सौजन्य से लहरिया सराय टावर पर एक स एक गरीब रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष ने कहा जिला प्रशासन इस भीषण शीत लहरी में भी किसी भी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया है।

जो काफी खेद जनक है इस भीषण शीत लहरी में गरीबों का जीना मुश्किल हो रहा है उनकी सहायता के लिए अंबेडकर क्लब आज गरीब रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया है और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी आज के कंबल वितरण कार्यक्रम में अंबेडकर दरभंगा के अध्यक्ष बलराम राम कोषाध्यक्ष अनिल पासवान सचिव राजीव कुमार रंजीत राम शिक्षक राम कुमार पासवान शिक्षक दिलीप राम शिक्षक मोहन पंडित शिक्षक गुड्डू पासवान कर्मचारी नेता डीएमसीएच नंदन कुमार सिंह शिक्षक नेता प्रिंस राज छात्र नेता सहित दर्जनों अंबेडकरवादी साथी मौजूद थे।
संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live
व्हाट्सएप 9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal